in

अंबाला में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, इंग्लैंड की महारानी के लिए यहां से जाती थी ड्रेस Latest Haryana News

अंबाला में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, इंग्लैंड की महारानी के लिए यहां से जाती थी ड्रेस Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला: देश ही नहीं, एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट अंबाला में है. यहां पर सिर्फ कपड़ा ही नहीं, बल्कि घर की जरूरतों से संबंधित सारे सामान मिलते हैं. वहीं, सस्ते की बात करें तो मात्र 30 रुपये से यहां पर कपड़े की शुरुआत हो जाती है, जिसकी रेंज हजारों तक जाती है. रोजाना यहां पर लोगों की भारी भीड़ शॉपिंग के लिए पहुंचती है. हरियाणा, पंजाब हिमाचल ज्यादातर इन जिलों से लोग अंबाला की कपड़ा मार्केट में आते हैं.

होलसेल हो या फुटकर दुकानदार अंबाला की कपड़ा मार्केट से ही कपड़ा खरीदता है. शादी के सीजन में तो यहां पैर रखने की जगह तक नहीं होती. कहा जाता है कि अंग्रेजों के जमाने में इंग्लैंड की महारानी के लिए अंबाला की इसी कपड़ा मार्केट से कपड़े जाते थे. उनकी ज्यादातर पोशाक अंबाला कपड़ा मार्केट में तैयार की जाती थी. बदलते दौर के साथ साथ अब विदेशों में भी कई जगह अंबाला कपड़ा मार्केट से कपड़े सप्लाई होते हैं.

30 रुपये से कपड़े की शुरुआत
मार्केट में हजारों दुकानदार हैं और यहां टर्नओवर अरबों में है. कपड़ा मार्केट के अंदर ही मनिहारी मार्केट भी है, जहां पर महिलाओं के मेकअप प्रोडक्ट से सारे आइटम आसानी से मिलते हैं. सबसे बड़ी बात ये कि अंबाला की कपड़ा मार्केट में लोगों की डिमांड के हिसाब से हर वैरायटी आसानी से मिल जाती है. सबसे सस्ते कपड़े 30 रुपये से शुरू होते हैं. कपड़ों की क्वालिटी के हिसाब से उसकी कीमत बढ़ती जाती है. देश के कई राज्यों में कपड़ा दुकानदानों की आमदनी अंबाला की कपड़ा मार्केट से जुड़ी है.

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 17:27 IST

[ad_2]

Source link

Blog | कोलकाता में डॉक्टर की रेप-हत्या : सुप्रीम कोर्ट का आदेश अच्छा है – India TV Hindi Politics & News

Blog | कोलकाता में डॉक्टर की रेप-हत्या : सुप्रीम कोर्ट का आदेश अच्छा है – India TV Hindi Politics & News

Spanish Eyes and Eloquent catch the eye Today Sports News

Spanish Eyes and Eloquent catch the eye Today Sports News