in

पंजाब में 10वीं बोर्ड का 95.61% रिजल्ट: तीनों टॉपर लड़कियां, फरीदकोट की अक्सनूर कौर को मिले 650/650 नंबर – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 10वीं बोर्ड का 95.61% रिजल्ट:  तीनों टॉपर लड़कियां, फरीदकोट की अक्सनूर कौर को मिले 650/650 नंबर – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अक्सनूर कौर, रतिंदरदीप कौर ओर अर्शदीप कौर ने 10वीं में टॉप किया है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार (16 मई) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें 95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 2,77,746 स्टूडेंट्स में से 2,65,548 पास हुए। राज्य में टॉप करने वाली तीनों ही लड़कियां हैं।

.

लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 96.85% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (94.50%) को पीछे छोड़ दिया। शहरी क्षेत्रों में पास प्रतिशत 94.71% और ग्रामीण क्षेत्रों में 96.09% रहा, जो ग्रामीण छात्रों के बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। शहरी क्षेत्रों में पास प्रतिशत 94.71% और ग्रामीण क्षेत्रों में 96.09% रहा।

सरकारी स्कूलों के 95.47% और प्राइवेट स्कूलों के 96.96% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 91.72% रहा। ट्रांसजेंडर वर्ग के 4 स्टूडेंट्स में से 2 ही पास हुए हैं।

3 लड़कियों ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए फरीदकोट के कोट सुखियां स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अक्सनूर कौर ने टॉप किया है। वहीं श्री मुक्तसर साहिब के छत्तियाणा के बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रतिंदरदीप कौर ने दूसरा और मलेरकोटला के चौंदा के राम सरूप मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। तीनों के 650 में से 650 नंबर हैं।

अमृतसर जिला में सबसे ज्यादा बच्चे पास जिलों में अमृतसर 98.54% पास प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है। वहीं लुधियाना 91.62% पास प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा। फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, मोहाली, बठिंडा, संगरूर का पास प्रतिशत 97% से अधिक रहा। जालंधर और मानसा में करीब 95% स्टूडेंट्स पास हुए।

[ad_2]
पंजाब में 10वीं बोर्ड का 95.61% रिजल्ट: तीनों टॉपर लड़कियां, फरीदकोट की अक्सनूर कौर को मिले 650/650 नंबर – Punjab News

1 दिन में कितनी मात्रा में खाना चाहिए बादाम? जानिए इसके फायदे और नुकसान Health Updates

1 दिन में कितनी मात्रा में खाना चाहिए बादाम? जानिए इसके फायदे और नुकसान Health Updates

हिसार में पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्व इंचार्ज घर पशुपालकों ने किया पथराव, गाली गलौज भी किया  Latest Haryana News

हिसार में पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्व इंचार्ज घर पशुपालकों ने किया पथराव, गाली गलौज भी किया Latest Haryana News