अंबाला के जीरकपुर में चंडीगढ़ रोडवेज के चालक व परिचालक से वीरवार को जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के विरोध में अंबाला डिपो के कर्मचारी भी एकजुट हो गए और कार्रवाई में मांग पर अड़ गए। अंबाला बस अड्डे पर कर्मचारियों ने हाथ ऊपर कर रोष जताया। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो सिख व्यक्ति रोडवेज परिचालक व चालक से मारपीट कर रहे हैं। एक सिख ने हाथ में तलवार तक पकड़ी हुई है।
Trending Videos
परिचालक को जबरन खींचकर नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि चालक दोनों के आगे छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। चालक बोल रहा है कि छोड़ दीजिए वरना मर जाएगा। बावजूद तैश में आया व्यक्ति मारपीट कर रहा है। हालांकि उस समय तो लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत करवाया। इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्ष जीरकपुर थाने में है।
बस की बाइक से साइड लगने पर हुई मारपीट
चंडीगढ़ रोडवेज डिपो की बस सवारियां लेकर जीरकपुर पहुंची थी। तभी एक बाइक साइड से अचानक आ गई। बस की साइड लगने पर बहस हो गई। देखते ही देखते बाइक चालक ने गली गलौज शुरू कर दी। तभी बाइक चालक ने बाइक रोककर अपने छह अन्य साथियों को बुला लिया। जिनमें से कुछ ने बस में चढ़कर चालक व परिचालक के साथ जमकर मारपीट की। बताया जाता है कि परिचालक के तलवार भी लगी है और चालक के भी चोटें आई है।
हालांकि दूसरे पक्ष की तरफ से भी चालक पर व्यक्ति से मारपीट करने व दाढ़ी खिंचने के आरोप लगाए हैं। इस बीच बस के शीशे भी टूटे हैं। हालांकि दूसरे पक्ष की तरफ से भी अपनी वीडियो वायरल कर लगे आरोपों को नकारा जा रहा है।