in

9% से कम ब्याज पर मिल रहा कार लोन: यूनियन बैंक 8.70% ब्याज पर दे रहा कर्ज, लोन लेते समय इसकी अवधि का रखें ध्यान Today Tech News

9% से कम ब्याज पर मिल रहा कार लोन:  यूनियन बैंक 8.70% ब्याज पर दे रहा कर्ज, लोन लेते समय इसकी अवधि का रखें ध्यान Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस दिवाली अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है कि कौन-सा किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI इस समय 8.95% सालाना ब्याज पर कार लोन दे रहा है। हम आपको बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक किस ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं।

ज्यादा समय के लिए लोन लेने पर देना होता है ज्यादा ब्याज
जितना हो सके उतनी कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए, लोन को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए। आमतौर पर कार लोन अधिकतम 8 साल के लिए लिया जा सकता है, लेकिन ज्यादा समय, यानी 7 से 8 साल के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। ये ब्याज दर कम समय (3 से 4 साल) वाले लोन की ब्याज दर से 0.50% तक ज्यादा हो सकती है।

क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है लोन की ब्याज दर
कार लोन की ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है। यदि क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना रहती है। इसके अलावा रेगुलर इनकम सोर्स वालों को भी बैंक आमतौर पर कम ब्याज दर पर लोन दे देते हैं।

लोन लेते समय इन 3 बातों का भी रखें ध्यान

1. प्री क्लोजर पेनल्टी पर ध्यान दें
कार लोन लेते समय आपको यह जांचना चाहिए कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं क्या वह प्री-क्लोजर पेनल्टी लेता है। प्री क्लोजिंग का मतलब है कि टेन्योर से पहले ही लोन राशि का पेमेंट करना। पेनल्टी रेट सभी बैंकों के लिए एक जैसे नहीं होते हैं। इसलिए सोच-समझकर ही बैंक का चयन करें। उन बैंकों पर विचार करें जो या तो पेनल्टी नहीं लेते हैं या बहुत कम राशि वसूलते हैं।

2. प्रोसेसिंग फीस चेक करें
लगभग हर बैंक कार लोन एप्लिकेशन को प्रोसेस करने के लिए एक निश्चित राशि लेता है। कभी-कभी ऐसा भी देखा जाता है कि, जहां कुछ बैंक और एजेंसियां ​​कम ब्याज दरों पर कार लोन देते हैं, लेकिन लोन देते समय वे काफी ज्यादा प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं। इसलिए लोन लेन से पहले बैंक से पता करना चाहिए कि वो लोन प्रोसेस करने के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस लेगा।

3. स्पेशल ऑफर्स और स्कीम्स
ज्यादातर बैंक त्योहारी सीजन या साल की एक निश्चित अवधि के दौरान कार लोन पर स्पेशल ऑफर देते हैं। ऐसे ऑफर्स का फायदा उठाना चाहिए। इन ऑफर्स में प्रोसेसिंग शुल्क और प्री-क्लोजर पेनल्टी पर छूट, वाहन पर 100% फंडिंग, कम या 0% ब्याज दर, स्पेशल गिफ्ट वाउचर आदि शामिल हैं। जिन लोगों की क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी है, उन्हें बेस्ट डील मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
9% से कम ब्याज पर मिल रहा कार लोन: यूनियन बैंक 8.70% ब्याज पर दे रहा कर्ज, लोन लेते समय इसकी अवधि का रखें ध्यान

Watch: How significant is the Indian-American vote in the U.S? Today World News

Watch: How significant is the Indian-American vote in the U.S? Today World News

करनाल में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर चोरी:  रक्षा बंधन पर परिवार गया था बेटे के पास नोएडा, नकदी सहित 10 लाख के आभूषण ले गए साथ – Karnal News Latest Haryana News

करनाल में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर चोरी: रक्षा बंधन पर परिवार गया था बेटे के पास नोएडा, नकदी सहित 10 लाख के आभूषण ले गए साथ – Karnal News Latest Haryana News