in

शेयर बाजार में आज आए इस उतार-चढ़ाव की क्या हैं वजहें? Business News & Hub

शेयर बाजार में आज आए इस उतार-चढ़ाव की क्या हैं वजहें? Business News & Hub

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. गुरुवार को कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान में खुला. सुबह 9:39 बजे सेंसेक्स 368 अंक या 0.45 परसेंट की गिरावट के साथ 80,962 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 98 अंक या 0.40 परसेंट की कमजोरी के साथ 24,568 पर कारोबार कर रहा था. 

25,000 के पार पहुंचा निफ्टी

हालांकि, दोपहर के बाद शेयर बाजार में कारोबार ने फिर रफ्तार पकड़ ली. निफ्टी 50 432 अंक या 1.75 परसेंट की उछाल के साथ 25,099 पर पहुंच गया. इसी तरह से बीएसई सेंसेक्स भी 1,366 अंक या 1.68 परसेंट की बढ़त के साथ 82,697 के रेंज में चला गया.

यह पहली बार है जब निफ्टी 50 ने 17 अक्टूबर, 2024 के बाद कारोबार के दौरान 25,000 के स्तर को पार किया है. कारोबार के अंत में करीब 400 अंक या 1.60 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ निफ्टी 50 की क्लोजिंग 25,062.10 पर हुई. बीएसई सेंसेक्स 1,200 अंकों की बढ़त के साथ 82,530.74 पर बंद हुआ, जो 1.48 परसेंट की तेजी के बराबर है. 

स्टॉक मार्केट में आई तेजी की वजह

आज भारतीय शेयर बाजार में आई इस तेजी के पीछे फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव सेक्टर का बेहतरीन परफॉर्मेंस और साथ ही अमेरिकी आयात पर भारत के जीरो टैरिफ अप्रोच को लेकर किया गया ट्रंप का ऐलान जैसे कारण शामिल हैं. कारोबार में आई इस तेजी के चलते आज बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 5.05 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 439.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो निफ्टी फाइनेंशियल्स में 1.3 परसेंट की बढ़त हासिल की, ऑटोमोटिव सेक्टर में 1.9 परसेंट की बढ़ोतरी हुई, आईटी सेक्टर में 1.2 परसेंट का उछाल आया और मेटल सेक्टर में 1.7 परसेंट की वृद्धि हुई. इस दौरान मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों ने भी लगभग 0.7 परसेंट की बढ़त हासिल की. 

भारत ने की टैरिफ गैप कम करने की बात

बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहा में कहा कि भारत ने अमेरिकी आयात पर जीरो टैरिफ का ऑफर किया है. यानी कि भारत में अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर अब कोई इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी. हालांकि, भारत की तरफ से इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इससे पहले मिशिगन में एक इवेंट पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत अच्छी चल रही है. जल्द ही कोई डील होने की संभावना है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने अमेरिका अपने टैरिफ गैप को लगभग 13 परसेंट से घटाकर 4 परसेंट से कम करने का ऑफर किया है. टैरिफ गैप में 9 परसेंट की गिरावट का यह प्रस्ताव दुनिया में अपने बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स के साथ अपनी व्यापार नीतियों को सुसंगत बनाने के लिए भारत का एक अहम प्रयास है. 

ये भी पढ़ें:

मुसीबत के वक्त जिसे दोस्त समझकर भारत ने की मदद, उसने दिखाया असली रंग; अब पाकिस्तान संग कर रहा वफादारी


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-rally-reasons-for-today-nifty-crossed-25000-sensex-closed-above-82000-with-a-gain-of-1200-points-2944394

सिंगापुर की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के मामले में भारतीय युवक को जेल Today World News

सिंगापुर की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के मामले में भारतीय युवक को जेल Today World News

BSE Sensex jumps 1,200 points, Nifty closes above 25,000 mark  Business News & Hub

BSE Sensex jumps 1,200 points, Nifty closes above 25,000 mark  Business News & Hub