in

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता? Today World News

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता? Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
भूकंप

Earthquake : तुर्की की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल उठी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब 3.46 बजे तुर्की में भूकंप के तेज झटके महूसस गए।  भूकंप का झटका कुल्लू से 14 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर की ओर भागने लगे।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, भूकंप का असर तुर्की की राजधानी अंकारा में भी महसूस किया गया, लेकिन किसी के हताहत होने या घायल होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ग्रीस के फ्राई के पास के इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

2023 में  7.8 तीव्रता के भूकंप ने मचाई थी तबाही

बता दें कि फरवरी 2023 में तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप आया था। पहला भूकंप 7.8 तीव्रता का था, उसके बाद दूसरा भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी। इसके साथ ही कई शक्तिशाली झटके भी आए जिससे इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं थीं। इस विनाशकारी प्रभाव के कारण तुर्की में 59,000 और सीरिया में 8,000 लोगों की मौत हुई।

भूकंप के झटकों से लोगों में खौफ 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से  तुर्की में रह रहकर भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। इससे लोगों में खौफ पैदा हो गया। लोग 2023 के भूकंप की तबाही को अभी तक भूल नहीं पाए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील और एक्टिव है। यहां जमीन के नीचे प्लेट्स टकरा रही हैं जिससे रह रहकर भूकंप आ रहे हैं। साथ ही इस इलाके में बड़े भूकंप आने की भी संभावना है।

बड़े भूकंप की संभावना

भूकंप विशेषज्ञों की मानें तो तुर्की का पूरा इलाका भूकंप के सबडक्शन जोन में आता है। अफ्रीकी प्लेट, य़ूरोपीय और एनाटोलिया प्लेट्स के नीचे खिसक रही हैं और यह हलचल 9 की तीव्रता के भूकंप को जन्म दे सकता है। यह इलाका बड़े भूकंपों के लिए जाना जाता है। इस इलाके में आनेवाले भूकंप धीरे-धीरे ऊर्जा जमा करते हैं और जब फटते हैं तो तबाही मचा देते हैं।

 

 

 

 

 

Latest World News



[ad_2]
Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता?

4 गर्लफ्रेंड, 2 पत्नियां और लाखों लड़कियां दीवानी, फिर भी बेऔलाद रहा सुपरस्टार  Latest Entertainment News

4 गर्लफ्रेंड, 2 पत्नियां और लाखों लड़कियां दीवानी, फिर भी बेऔलाद रहा सुपरस्टार Latest Entertainment News

Turkiye says to continue anti-PKK operations until ‘region cleared’ Today World News

Turkiye says to continue anti-PKK operations until ‘region cleared’ Today World News