[ad_1]
चंडीगढ़. बीते कुछ दिन से उत्तर भारत में अब तेज गर्मी पढ़ने लगी है. हरियाणा और चंडीगढ़ में भी पारा लगातार बढ़ रहा है. पारा 40 डिग्री पार कर गया है. हालांकि, दो दिन बाद लोगों को राहत मिल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. अहम बात है कि हरियाणा के सभी शहरों में पारा 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.
चंडीगढ़ में मौसम विभाग के केंद्र ने बताया कि चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के साउथ वेस्टर्न पार्ट में और भी टेंपरेचर बढ़ेगा. इसमें बठिंडा फरीदकोट फिरोजपुर गुरदासपुर रोपड़ मोहाली, के साथ-साथ हरियाणा के फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर और अंबाला में टेंपरेचर बढ़ेगा. वहीं, चंडीगढ़ में सुखना लेक लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमते आते हैं. लेकिन अब यहां पर रौनक कम हो गई है. बुधवार को यहां पर लेक का इलाका सुनसान नजर आया. क्योंकि काफी तेज धूप खिली हुई है. मंगलवार को चंडीगढ़ का टेंपरेचर 40 डिग्री दर्ज किया गया.
17 से बदलेगा मौसम, होगी बारिश
हरियाणा में 17 मई से मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा. मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन में सिरसा, फतहेबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं. इस बारिश से किसानों को भी काफी उम्मीदें हैं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां खरीफ की फसलें बोई गई हैं. यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है और उन्हें गर्मी से राहत दिलाएगी. चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल ने कहा कि चंडीगढ़ समेत पंजाब हरियाणा के कई जिलों में गर्मी का और भी ज्यादा कहर देखने को मिलेगा. 18 और 19 मई को राहत मिलने की संभावना है.
उधर, हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में मौसम इसी तरह परिवर्तनशील रहने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियों की योजना बनाएं.
कहां कहा कितना है पारा
हरियाणा में मंगलवार को सबसे अधिक पारा नूंह और भिवानी में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा, चंडीगढ़ में 40 डिग्री,अंबाला 40.7, हिसार 41, रोहतक 41.4 और नारनौल में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया.
[ad_2]

