in

चरखी दादरी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार: रात में सोते समय चाचा पर किया था कस्सी से हमला, बेटी को देख हुआ फरार – Charkhi dadri News Latest Haryana News

चरखी दादरी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार:  रात में सोते समय चाचा पर किया था कस्सी से हमला, बेटी को देख हुआ फरार – Charkhi dadri News Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी में पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में काबू कर लिया है। आरोपी ने रात में सोते समय घर के बाहर कस्सी से हमला करके चाचा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

.

घटना पिचौपा खुर्द गांव की है। पुलिस के मुताबिक मृतक की बेटी पूजा ने बताया था कि उसके दोनों भाई प्रदीप व मोहित सालासर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। उसके पिता रामफल जो खेती बाड़ी का काम करते थे वो पशुओं की देखभाल के लिए घर के सामने पशुओं के समीप चारपाई डालकर हर रोज की भांति वहां सो रहा था। जबकि वह और उसकी मां मकान के अंदर सो रही थी।

रात को उनके मकान के सामने झगड़े का शोर सुनाई दिया। उसने मकान का गेट खोल कर देखा तो उनका पडोसी पवन कस्सी से उसके पिता रामफल को चोट मार रहा था। उसने शोर मचाया तो वह कस्सी को मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग गया।

बाद में ग्रामीण उसके पिता को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पूजा की शिकायत पर केस दर्ज किया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश देते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त कस्सी को कब्जे में ले लिया है।

[ad_2]

Source link

बहादुरगढ़ में कानूनी साक्षरता क्लब ने किया पौधारोपण:  ऋषिकुल स्कूल के बच्चों ने लगाए पौधे; सीजेएम बोले- पर्यावरण संकट गंभीर रूप ले चुका – bahadurgarh (jhajjar) News Latest Haryana News

बहादुरगढ़ में कानूनी साक्षरता क्लब ने किया पौधारोपण: ऋषिकुल स्कूल के बच्चों ने लगाए पौधे; सीजेएम बोले- पर्यावरण संकट गंभीर रूप ले चुका – bahadurgarh (jhajjar) News Latest Haryana News

हर दिन प्रोटीन सप्लीमेंट लेने से शरीर पर क्या असर पड़ता है? जानें एक्सपर्ट से Health Updates

हर दिन प्रोटीन सप्लीमेंट लेने से शरीर पर क्या असर पड़ता है? जानें एक्सपर्ट से Health Updates