in

Mahendragarh-Narnaul News: सफर के लिए बहनों ने दी ‘परीक्षा’, बच्चों को खिड़कियों से अंदर भेजा Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: सफर के लिए बहनों ने दी ‘परीक्षा’, बच्चों को खिड़कियों से अंदर भेजा  Latest Haryana News

[ad_1]


रक्षा के बंधन से पूर्व परीक्षा: महेंद्रगढ़ बस स्टैंड गेट से जगह नहीं मिलने पर अपनी बेटी को ​खिड

महेंद्रगढ़। रक्षाबंधन पर्व पर भीड़ के आगे राज्य परिवहन के दावे हवा हवाई साबित हुए। रक्षा के बंधन से पूर्व बहनों को भी बसों में सफर के लिए ‘परीक्षा’ से गुजरना पड़ा। बस स्टैंड पर बस लगते ही महज दो मिनट में सीट फुल होने के बाद जिम्मेदार भी हाथ खड़े करते नजर आए। निजी बस संचालकों की मनमर्जी के कारण भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बसों में अधिक भीड़ होने के कारण छोटे बच्चों को खिड़कियों से चढ़ाते रहे।

Trending Videos

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से दूसरे दिन महिलाओं को बसों में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। भीड़ को देखते हुए यात्री अपने बच्चों व सामान को खिड़की से बसों के अंदर भेजते नजर आए। नारनौल, चरखी दादरी, सतनाली रूटों पर बसों के अभाव के कारण आठ अतिरिक्त बसों का संचालन करना पड़ा। भीड़ होने के कारण बसों में चढ़ते समय ज्यादा धक्का-मुक्की न हो इसके लिए पुलिस कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई थी। जिस रूट पर बसों की संख्या कम है वहां पर निजी बसों का संचालन भी किया गया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में ज्यादा भीड़ रही। इसकी वजह से बाजारों में जाम लगा रहा।

निजी व परमिट बसाें के संचालकों ने की मनमानी

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर निजी बसों की मनमानी ने महिलाओं की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया। चार बसों को बस स्टैंड के बाहर सवारी उताकर वापस जाते समय पकड़कर बस स्टैंड से जुर्माने के तौर पर अलग रूट पर भेजा गया। रेवाड़ी, चरखी दादरी रूट पर जाने वाली निजी बसें व परमिट वाली बसें महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के बूथ से यात्रियों को ले जाकर बस स्टैंड के गेट पर खाली कर दी गईं। वहीं रेवाड़ी रूट की निजी बसों के परिचालक व चालक ने गेट पर ही सवारियों को उतारकर वापस चले गए। सुबह एक निजी बस यात्रियों को उतार कर जाने लगी तब रोडवेज कर्मचारियों को पकड़कर उसे सतनाली रूट पर भेज दिया।

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस व रोडवेज कर्मचारियों की मदद से महिलाओं को गंतव्य तक भेजा गया। अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए आठ अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। कुछ निजी बस संचालक मनमर्जी कर रहे थे, जिन्हें कर्मचारियों की तत्परता से पकड़कर अलग रूट पर भी भेजा गया।

-हवा सिह, प्रभारी महेंद्रगढ़ बस स्टैंड

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सफर के लिए बहनों ने दी ‘परीक्षा’, बच्चों को खिड़कियों से अंदर भेजा

Fatehabad News: फतेहाबाद में मामूली पर जाखल शहर में हुई जमकर बारिश  Latest Haryana News

Fatehabad News: फतेहाबाद में मामूली पर जाखल शहर में हुई जमकर बारिश Latest Haryana News

Rewari News: कैंडल जुलूस निकाल कर दी श्रद्धांजलि  Latest Haryana News

Rewari News: कैंडल जुलूस निकाल कर दी श्रद्धांजलि Latest Haryana News