in

तुरंत हटाइए पाकिस्तानी झंडे वाले सामान, सरकार का Amazon-Flipkart को नोटिस Politics & News

तुरंत हटाइए पाकिस्तानी झंडे वाले सामान, सरकार का Amazon-Flipkart को नोटिस Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी किया।

नई दिल्ली: सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने अमेजन इंडिया और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट सहित विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी कर उन्हें अपने मंच से पाकिस्तानी झंडे वाले उत्पाद हटाने का निर्देश दिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘पाकिस्तानी झंडों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी’

CCPA ने यूबाय इंडिया, एट्सी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को भी नोटिस भेजकर कहा कि पाकिस्तानी झंडों और संबंधित सामान की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स मंचों को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।” हालांकि, मंत्री के पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इस सामान को बेचकर कौन से कानून का उल्लंघन किया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक इन वेबसाइट्स पर पाकिस्तान के झंडे और उससे जुड़े सामान बिक रहे थे, जिन पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय चिह्न बने हुए थे। यह कार्रवाई ऐसे समय हुई जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

CAIT ने की थी मांग

इससे पहले मंगलवार को व्यापारियों के एक बड़े संगठन CAIT ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर मांग की थी कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय प्रतीकों वाली चीजों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए।

यह भी पढ़ें-

EXCLUSIVE: किराना हिल्स में क्या है पूरी दुनिया जानती है, PAK ने डरकर भारत को किया फोन- वॉर एनालिस्ट टॉम कूपर

कैसे खंडहर में बदल गए पाकिस्तान के एयरबेस, इन 5 तस्वीरों में देखें भारत के दिए जख्म का एक-एक सबूत

Latest India News



[ad_2]
तुरंत हटाइए पाकिस्तानी झंडे वाले सामान, सरकार का Amazon-Flipkart को नोटिस

Colombia joins Belt and Road initiative as China courts Latin America Today World News

Colombia joins Belt and Road initiative as China courts Latin America Today World News

‘गोवा में पर्यटक बनकर रहें पर निवासी न बनें क्योंकि पानी की कमी है’- कांग्रेस सांसद Politics & News

‘गोवा में पर्यटक बनकर रहें पर निवासी न बनें क्योंकि पानी की कमी है’- कांग्रेस सांसद Politics & News