in

फिर शुरू होगी ऑरेंज कैप की जंग, अभी ये बल्लेबाज चल रहे हैं आगे Today Sports News

फिर शुरू होगी ऑरेंज कैप की जंग, अभी ये बल्लेबाज चल रहे हैं आगे Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
सूर्यकुमार यादव

आईपीएल के बचे हुए मैच फिर से शुरू होने जा रहे हैं। बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि 17 मई से फिर से आईपीएल शुरू होगा और इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। यानी आईपीएल की प्रतिष्ठित ऑरेंज कैप की जंग फिर शुरू होने जा रही है। इस बीच हम आपको बताते हैं कि जब आईपीएल को बीच में ही रोका गया था, तब कौन से खिलाड़ी आगे चल रहे थे। 

सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे

इस साल के आईपीएल में अब तक पांच ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें भी मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 12 मैच खेलकर 510 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं। जिन्होंने अब तक इस साल के आईपीएल में 11 मैच खेलकर 509 रन बनाए हैं। वे पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। यानी सूर्यकुमार यादव और साई सुदर्शन में केवल एक ही रन का अंतर है। जो कभी भी पट सकता है। 

शुभमन गिल और विराट कोहली भी 500 के पार

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं। जिन्होंने 11 मैच इस साल आईपीएल में खेलकर 508 रन बनाए हें। शुभमन गिल ने पांच अर्धशतक लगाने का काम किया है। विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर चार पर मौजूद हैं। उन्होंने 11 मुकाबले खेलकर 505 रन बनाए हैं। उनके नाम सात अर्धशतक हैं। जॉस बटलर ने 11 मैच खेलकर पूरे 500 रन बनाए हैं। यानी टॉप 5 बल्लेबाजों के बीच अंतर काफी ज्यादा कम है। इसमें से किसी भी बल्लेबाज ने अगर एक बड़ी पारी खेल दी तो ​वो काफी आगे निकल जाएगा। 

जॉस बटलर 500 रन बनाने वाले अकेले विदेशी बल्लेबाज

खास बात ये भी है कि टॉप 4 पर भारतीय बल्लेबाजों का ही कब्जा है। जॉस बटलर पहले ऐसे विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस साल के आईपीएल में 500 रन बनाए हैं। यानी वे भी ऑरेंज कैप जीतने की रेस में बने हुए हैं। अब जब आईपीएल फिर से शुरू होगा, तब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बल्लेबाजों की फार्म वैसी ही रहती है, जैसी इससे पहले थी। कुल मिलाकर अब आईपीएल और भी ज्यादा रोचक और रोमांचक हो जाएगा। 

Latest Cricket News



[ad_2]
फिर शुरू होगी ऑरेंज कैप की जंग, अभी ये बल्लेबाज चल रहे हैं आगे

Haryana: पाकिस्तानी एजेंट का पानीपत पुलिस ने जारी किया फोटो, पूछताछ जारी, हुए ये खुलासे Latest Sonipat News

Haryana: पाकिस्तानी एजेंट का पानीपत पुलिस ने जारी किया फोटो, पूछताछ जारी, हुए ये खुलासे Latest Sonipat News

बस मिट्टी से दोस्ती कीजिए और सालों लंबी जिंदगी पाइए, वैज्ञानिकों ने खोजा बागवानी का ये राज Today Tech News

बस मिट्टी से दोस्ती कीजिए और सालों लंबी जिंदगी पाइए, वैज्ञानिकों ने खोजा बागवानी का ये राज Today Tech News