in

चरखी दादरी में युवक की गोली मार कर हत्या: दो साल पहले जेल से बाहर आया था; पुलिस को 3 जिंदा कारतूस मिले – Charkhi dadri News Latest Haryana News

चरखी दादरी में युवक की गोली मार कर हत्या:  दो साल पहले जेल से बाहर आया था; पुलिस को 3 जिंदा कारतूस मिले – Charkhi dadri News Latest Haryana News



चरखी दादरी जिले के अचीना गांव में सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अविवाहित था और खेत में बने कमरे पर रहता था । सोमवार को गांव पहुंची बहन ने राखी बांधने के लिए बुलाया तो वहां कमरे में चारपाई पर खून से लथपथ लाश मिली।

.

युवक का नाम बुधराम (43) है, जो दो साल पहले चाची की हत्या करने के मामले में जेल काटकर आया था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर कारतूस और खोल बरामद किए। मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस से हत्यारों की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने बीती देर रात केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के चचेरे भाई महेंद्र ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। रक्षाबंधन पर उसकी बहन आई हुई थी, जिसने उसे बोला कि बुधराम को राखी बांधनी है। तब बुधराम को बुलाने के लिए उसके पास दो बार कॉल की, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की।

युवक ने दरवाजा नहीं खोला
बाद में जब वह खेत में बने कमरे पर उसे बुलाने के लिए गया और वहां पर उसे बुलाने के लिए आवाज दी वह नहीं बोला। बाद में जब अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बौंद कलां थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान पुलिस को मौके से 3 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद हुए। वहीं मृतक के कान के पास गोली लगी हुई थी और फर्श पर खून बिखरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। महेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बुधराम की हत्या करने वाले लोगों की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।



Source link

सिरसा में उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला शुरू:  राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर किया शुभारम्भ, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की शिरकत – nathusari kalan News Latest Haryana News

सिरसा में उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला शुरू: राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर किया शुभारम्भ, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की शिरकत – nathusari kalan News Latest Haryana News

Philippines to host ‘limited number’ of Afghans seeking U.S. visas Today World News

Philippines to host ‘limited number’ of Afghans seeking U.S. visas Today World News