नारनौल। स्थानीय मॉडल संस्कृत स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम के बाद विद्यार्थियों में खुशी से झूम उठे।
Trending Videos
कॉमर्स संकाय की 13 और कला संकाय की 45 विद्यार्थियों में से 40 ने सफलता प्राप्त की। कला संकाय में खुशी जांगिड़ ने 91.8 प्रतिशत, दीक्षा ने 90.2 प्रतिशत और निखिल ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स संकाय में जयवर्धन ने 79 प्रतिशत और पार्थ ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं विज्ञान संकाय में समीर ने 86 प्रतिशत और उज्ज्वल ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।
मेडिकल साइंस में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त पाए हैं। परीक्षा की तैयारी के दौरान कुछ समस्याएं आ रही थीं, लेकिन शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन के कारण अच्छे अंक प्राप्त कर पाया।-स्वयं
कला संकाय में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षकों ने बहुत अच्छे से पढ़ाया और प्रत्येक विषयों का गहनता से अध्ययन करवाया। फलस्वरूप परिणाम अच्छा आया। अब कॉलेज के साथ यूपीएससी की तैयारी करुंगा।-चिराग
कला संकाय में 90.2 प्रतिशत अंक मिला है। मेरी सफलता से माता-पिता बहुत खुश हैं। शिक्षकों का भी मेरे अच्छे परिणाम आने में अहम योगदान है।-दीक्षा
कला संकाय में 91.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता के सपनों को पूरा करना लक्ष्य है। जिन विषयों में कमजोर थी शिक्षकों ने अतिरिक्त समय देकर मदद की थी। -खुशी
विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य और अभिभावक बधाई के पात्र हैं। यह गर्व का विषय है। -प्रोमिला यादव, प्राचार्या, मॉडल संस्कृत स्कूल
Sonipat News: कला संकाय में खुशी जांगिड़ को मिला 91.8 प्रतिशत अंक