in

HBSE Result: मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, कॉमर्स संकाय में 495 अंक हासिल किए Latest Sonipat News

HBSE Result: मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, कॉमर्स संकाय में 495 अंक हासिल किए Latest Sonipat News

सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर निवासी सामान्य परिवार की बेटी करीना ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटी की उपलब्धि पर परिजन फूले नहीं समा रहे। करीना ने 495 अंक हासिल किए हैं। बेटी आगे यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती है।

Trending Videos

गांव भैरा-बांकीपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक दीपक की सबसे छोटी बेटी करीना ने गांव मनौली स्थित रचना  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे नियमितता, संयम और सोशल मीडिया से दूरी बड़ा कारण है। करीना रोजाना स्कूल समय के अलावा लगभग पांच घंटे सेल्फ स्टडी करती थी।

करीना तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसके बड़े भाई कान्हा और बहन दिव्या भी कॉमर्स संकाय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। करीना के पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं, और माता राजेश देवी गृहिणी हैं। करीना ने पढ़ाई में कभी कोई समझौता नहीं किया।

यह खबर भी पढ़ें: HBSE Result 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं में 85.66% बच्चे पास, कैथल के अर्पणदीप टॉपर; लड़कियों ने मारी बाजी

करीना ने कहा कि उन्होंने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी। मोबाइल, सोशल मीडिया और अनावश्यक चीजों से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। आगे चलकर वह यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं। करीना की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों ने गर्व जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

HBSE Result: मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, कॉमर्स संकाय में 495 अंक हासिल किए

ये हैं दिमाग से जुड़ी पांच सबसे खतरनाक बीमारियां, ऐसे दिखते हैं लक्षण Health Updates

ये हैं दिमाग से जुड़ी पांच सबसे खतरनाक बीमारियां, ऐसे दिखते हैं लक्षण Health Updates

Motilal Oswal, Raamdeo Agrawal buy 0 million Zepto shares; another 0 million round planned Business News & Hub

Motilal Oswal, Raamdeo Agrawal buy $100 million Zepto shares; another $250 million round planned Business News & Hub