[ad_1]
लोहारू। रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर लोहारू शहर के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। बाजारों पर जगह जगह सजी राखी की दुकानों पर बहनें अपने भाइयों की कलाई को सजाने के लिए सुंदर सुंदर राखियां खरीदती दिखाई दीं। वहीं दोपहर बाद शुभ मुहूर्त के अनुसार बहनों ने अपनी भाइयों की कलाई पर राखी सजाकर उनकी लंबी आयु और सुखमय जीवन की कामना की।
बता दें कि इस बार राखी के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। बाजारों में रेडीमेड कपड़ों की दुकानों, मिठाइयों, परचून और राखी की दुकानों के साथ-साथ साज सज्जा की दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखने को मिली।
हलवाई महेंद्र सैनी, संजय जोशी ने बताया कि इस बार इस त्योहार में उम्मीद से अधिक मिठाइयों की मांग थी। दोपहर में ही मिठाइयों का स्टॉक खत्म हो गया। दोपहर में महिलाओं ने घरों में शगुन पूजन के बाद मीठे पकवान तैयार किए और बहनों ने अपने भाइयों पर तिलक कर राखी से अपनी भाइयों की कलाई सजाई।
श्रावणी उपाकर्म विधि के अनुसार हुआ संपन्न
बहल। श्रावणी पर्व पर पंडित परमानंद दीक्षित कृषि फार्म हाउस पर श्रावणी उपाकर्म विधिवत संपन्न हुआ। पंडितों की ओर से पंडित परमानंद कृषि फार्म हाउस बिठन के राम तलाई तीर्थ में श्रावणी उपाकर्म पंचगव्य पान, स्नान, संध्या उपासना, के बाद देव तर्पण, ऋषि तर्पण, पितृ तर्पण, ऋषि पूजन, यज्ञोपवीत पूजन, विधि-विधान से विश्व शांति पर्यावरण शुद्धि व आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए किया गया।
इसकी स्थापना तत्कालीन प्राचार्य सत्यनारायण साबू संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य पंडित हनुमान प्रसाद शास्त्री की प्रेरणा से की गई। दिवंगत हनुमान प्रसाद शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा अनुसार गायत्री मंत्र जप किया गया। आचार्य भागीरथी शास्त्री ने बताया कि इस आयोजन से कर्मकांड कराने वाले विद्वानों को शक्ति संचय होती है और धर्म के प्रति आस्था निष्ठा श्रद्धा बढ़ती है। इसके आयोजक हर वर्ष चेयरमैन रामशरण बिठन होते हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश दीक्षित, महावीर दीक्षित, शिव कुमार दीक्षित, एडवोकेट राजीव दीक्षित, अश्वनी कुमार दीक्षित आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू में मनाया रक्षाबंधन