[ad_1]
फतेहाबाद। सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर के लिए जूझना पड़ा। भीड़ होने और बसें कम होने के कारण महिलाओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज व निजी बसों के लगातार चलने के बावजूद महिलाएं बसों का इंतजार करती रहीं। बसों में चढ़ने के लिए महिलाओं को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी।
बता दें कि प्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक सोमवार को भी रोडवेज व निजी बसों में महिलाओं का 15 साल के बच्चे के साथ सफर निशुल्क रहा। शहर के पुराना बस स्टैंड पर अधिक भीड़ होने के चलते अव्यवस्था का माहौल बना रहा। यहां पर भारी संख्या में महिलाएं लोकल व लंबे रूटों पर जाने के लिए बसों का इंतजार करती दिखीं। हालांकि, कुछ रूटों पर महिलाओं के लिए लगातार बसें आ रही थीं, मगर लंबे रूटों के लिए उनको घंटों इंतजार करना पड़ा। लंबे रूटों की बसों में जगह न मिलने से महिलाओं को खड़े होकर सफर करना पड़ा।
सुबह सात बजे ही बढ़ने लगी भीड़
सुबह करीब सात बजे से ही महिलाओं की भारी भीड़ बस स्टैंड पर देखी गई। लंबे रूटों की बसों में चढ़ने के लिए महिलाओं व अन्य यात्रियों के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई। बस आते ही उसमें चढ़ने के लिए महिलाओं में होड़ लगी रही।
रोडवेज की 195 व 96 निजी बसों का हुआ संचालन
जिले में परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज की 195 व 96 निजी बसों का संचालन किया गया। लोकल रूटों रतिया, टोहाना, ग्रामीण क्षेत्र, भट्टू कलां, हिसार व सिरसा के लिए लगातार बसें मिल रही थीं। लंबे रूटों की बसें भी अपने समय के अनुसार आधा या पौने घंटे बाद आ रही थी, लेकिन इन बसों में काफी भीड़ रही। लोकल रूट पर चलने वाली बसों में महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई।
रोडवेज की दो टीमें करती रही चेकिंग
रोडवेज प्रशासन द्वारा रोडवेज व निजी बसाें में महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको लेकर दो टीमें गठित की गई। टीम के सदस्य बसों के आने-जाने के समय की भी निगरानी रखते रहे। वहीं कोई भी चालक व परिचालक खाली बस को लेकर न जाएं, इसकी भी जांच की गई।
महिलाओं को रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाने में कोई दिक्कत न आएं, इसके लिए रोडवेज बेड़े की सभी बसों को चलाया गया। निजी बसें भी हर रूट पर चली हैं। किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए चेकिंग के लिए दो टीमें बनाई गई थी।
– अजय दलाल, रोडवेज महाप्रबंधक, फतेहाबाद
[ad_2]
Fatehabad News: लोकल रूटों पर हर पांच मिनट में चलीं बसें, लंबी दूरी वाली के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार