in

ईरान और US के बीच परमाणु मुद्दे पर बन गई बात? जानें ओमान में हुई बैठक में क्या हुआ Today World News

ईरान और US के बीच परमाणु मुद्दे पर बन गई बात? जानें ओमान में हुई बैठक में क्या हुआ Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची (L) पश्चिम एशियाई मामलों के अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ (R)

दुबई: ईरान और अमेरिका के बीच रविवार को तेहरान के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में चौथे दौर की वार्ता संपन्न हुई। वार्ता इस सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पश्चिम एशिया की यात्रा से ठीक पहले हुई। इस संबंध में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ओमान की राजधानी मस्कट में यह वार्ता करीब 3 घंटे तक चली। ओमान इस वार्ता में मध्यस्थता कर रहा है। 

किसने क्या कहा?

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने भी कहा कि अगले दौर की वार्ता पर निर्णय के लिए चर्चा जारी है। बाघई ने वार्ता को “कठिन लेकिन सार्थक” बताया। बंद कमरे में हुई वार्ता के बारे में अमेरिकी अधिकारी ने (नाम ना बताने की शर्त पर) थोड़ा और विस्तार से बताया। अधिकारी ने कहा कि यह अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष दोनों तरह की वार्ता है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘तकनीकी तत्वों के माध्यम से काम जारी रखने के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। हम आज के परिणाम से उत्साहित हैं और हमारी अगली बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो निकट भविष्य में होगी।’’ 

क्या है वार्ता का मकसद

इस वार्ता का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करना है। बदले में अमेरिका की ओर से ईरान पर लगाए गए कुछ कठोर आर्थिक प्रतिबंधों को हटाना और दोनों देशों के बीच आधी सदी से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करना है। ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो ईरान के कार्यक्रम को निशाना बनाकर अमेरिका हवाई हमले करेगा। ईरानी अधिकारी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वो अपने यूरेनियम भंडार को हथियार स्तर तक समृद्ध करके परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। 

इजरायल ने दी है धमकी

इस बीच, इजरायल ने धमकी दी है कि यदि उसे खतरा महसूस हुआ तो वह ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला कर देगा, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है। गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध के कारण क्षेत्र में तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची और पश्चिम एशियाई मामलों के अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने फिर से वार्ता का नेतृत्व किया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बेनकाब हो गया पाकिस्तान, PAK Army ने जिसे बताया मासूम मौलाना वो निकला लश्कर का आतंकी

Explainer: नूर खान एयरबेस का तबाह होना पाकिस्तान के लिए क्यों है सबसे बड़ा झटका?

Latest World News



[ad_2]
ईरान और US के बीच परमाणु मुद्दे पर बन गई बात? जानें ओमान में हुई बैठक में क्या हुआ

‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’:  ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे Latest Entertainment News

‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’: ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे Latest Entertainment News

Israel says not committed to Hamas ceasefire, only to safe corridor for U.S. hostage release Today World News

Israel says not committed to Hamas ceasefire, only to safe corridor for U.S. hostage release Today World News