in

अस्थायी रूप से बंद सभी 32 एयरपोर्ट्स फिर से खोले गए, उड़ान भर सकेंगे पैसेंजर प्लेन Business News & Hub

अस्थायी रूप से बंद सभी 32 एयरपोर्ट्स फिर से खोले गए, उड़ान भर सकेंगे पैसेंजर प्लेन Business News & Hub

Photo:FILE एयरपोर्ट्स

India-Pakistan conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ने पर बंद किये गए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट तत्काल प्रभाव से फिर से खुल गए हैं। इससे जुड़ा एक नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया गया है। साथ ही 25 एयर रूट्स फिर से खोल दिये गए हैं। इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और दूसरे एविएशन रेगूलेटर्स ने भारत के बॉर्डर एरियाज के 32 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए नोटम जारी किए थे। उड़ानें परिचालन कारणों से सस्पेंड की गई थीं और यह निलंबन 9 मई से 15 मई तक प्रभावी था। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि अस्थायी रूप से बंद एयरपोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है।

इन एयरपोर्ट्स को किया गया था बंद

जो एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद किये गए उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला और बठिंडा जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स भी शामिल थे। इसके अलावा, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों जैसे जैसलमेर, जोधपुर, लेह, बीकानेर, पठानकोट, जम्मू, जामनगर और भुज के एयरपोर्ट्स को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

फिर से खोले गए सभी 32 एयरपोर्ट्स :

  1. आदमपुर
  2. अंबाला
  3. अमृतसर
  4. अवंतीपुर
  5. बठिंडा
  6. भुज
  7. बीकानेर
  8. चंडीगढ़
  9. हलवारा
  10. हिंडन
  11. जैसलमेर
  12. जम्मू
  13. जामनगर
  14. जोधपुर
  15. कांडला
  16. कांगड़ा (गग्गल)
  17. केशोद
  18. किशनगढ़
  19. कुल्लू मनाली (भुंतर)
  20. लेह
  21. लुधियाना
  22. मुंद्रा
  23. नलिया
  24. पठानकोट
  25. पटियाला
  26. पोरबंदर
  27. राजकोट (हीरासर)
  28. सरसावा
  29. शिमला
  30. श्रीनगर
  31. थोइस
  32. उत्तरलाई

सैन्य कार्रवाई रोकने पर हुई अंडरस्टैंडिंग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत द्वारा 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इसमें पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं थीं। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। अब जब दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने की अंडरस्टैंडिंग हो गई है तो एयरपोर्ट्स को फिर से खोल दिया गया है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/all-32-temporarily-closed-airports-have-been-reopened-passenger-planes-will-be-able-to-fly-2025-05-12-1134752

सोना ₹3,340 गिरकर ₹94,393 पर आया:  चांदी ₹1,631 फिसलकर ₹94,095 किलो बिक रही, आगे और गिर सकते हैं दाम Business News & Hub

सोना ₹3,340 गिरकर ₹94,393 पर आया: चांदी ₹1,631 फिसलकर ₹94,095 किलो बिक रही, आगे और गिर सकते हैं दाम Business News & Hub

बीमा सखी योजना लागू कर 450 परिवारों को दिया रोजगार : खोला  Latest Haryana News

बीमा सखी योजना लागू कर 450 परिवारों को दिया रोजगार : खोला Latest Haryana News