in

पाकिस्तान की सच्चाई आई सामने, IMF से लोन मिलने से पहले ही खर्च हो गए इतने रुपये Business News & Hub

पाकिस्तान की सच्चाई आई सामने, IMF से लोन मिलने से पहले ही खर्च हो गए इतने रुपये Business News & Hub

Pakistan: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की तरफ से हाल ही में पाकिस्तान के लिए 2.4 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दी गई. इस बेलआउट पैकेज के तहत एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) के तहत मिल रहे 7 बिलियन डॉलर की दूसरी किश्त 1 बिलियन डॉलर और एक नए लचीलेपन और स्थिरता सुविधा (RSF) ऋण कार्यक्रम के तहत 1.4 अरब डॉलर का भी लोन दिया गया. यानी कि पाकिस्तान को टोटल 2.4 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद दी गई. 

भारत ने वोटिंग से खुद को रखा दूर

इस दौरान भारत ने आईएमएफ की बैठक में वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. यूनाइटेड नेशन में जैसे किसी देश को ‘No’वोटिंग करने का अधिकार है. वैसा आईएमएफ के साथ नहीं है. यहां या तो आपको पक्ष में वोट करना होगा या मतदान से खुद को दूर रखना होगा. मतदान से खुद को दूर रख भारत ने जताया कि वह पाकिस्तान को दी जा रही इस फंडिंग के खिलाफ है. हालांकि, आईएमएफ की तरफ से फंडिंग मिलने से पहले ही पाकिस्तान ने इससे कहीं ज्यादा खर्च कर दिया. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान की ही एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. 

लोन मिलने से पहले ही खर्च

भरत नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, पाकिस्तान ने IMF से लोन मिलने से पहले ही इससे कहीं ज्यादा खर्च कर दिया. भारत के साथ तनाव के दौरान पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ”पाकिस्तान की जंग में हुई खर्च लगभग 4 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इनमें ड्रोन और मिसाइलों के लिए पर अनुमानित रूप से 800 मिलियन डॉलर के साथ-साथ कई और भी खर्च शामिल रहे जैसे कि आर्थिक गतिविधियों में आई रूकावट, कारोबार के अवसरों में आई कमी और जीडीपी ग्रोथ पर प्रतिकूल प्रभाव.” 

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि पाकिस्तानी सैन्य अभियानों पर प्रतिदिन 25 मिलियन डॉलर का खर्च आया है. इनमें कथित तौर पर सैन्य कर्मियों पर हुई खर्च के अलावा लॉजिस्टिक, ईंधन, मशीनों व हथियारों के रखरखाव और सक्रिय युद्ध अभियानों की लागत शामिल है. ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद पाकिस्तान ने LoC के अलावा सीमा पार भी ड्रोन व मिसाइलों से कई हमले किए. इस पर 300 मिलियन डॉलर का खर्च आने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें:

अकेले भारत की यह एक कंपनी पूरे पाकिस्तानी शेयर बाजार पर भारी, जंग कुछ दिन और चलती तो पड़ जाते लेने के देने


Source: https://www.abplive.com/business/pakistan-has-already-spent-more-than-the-loan-it-received-from-the-imf-social-media-user-revealed-2942132

Mahendragarh-Narnaul News: आपातकालीन स्थिति में जागरूकता पर जोर  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: आपातकालीन स्थिति में जागरूकता पर जोर haryanacircle.com

चंडीगढ़ में वायुसेना की वर्दी में घूम रहा था युवक Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में वायुसेना की वर्दी में घूम रहा था युवक Chandigarh News Updates