in

पाकिस्तानी हाई कमीशन को सूचना देते 2 जासूस पकड़े: 5 जिलों में स्कूल नहीं खुलेंगे; 3 में आज ब्लैकआउट की एडवाइजरी – Punjab News Chandigarh News Updates

पाकिस्तानी हाई कमीशन को सूचना देते 2 जासूस पकड़े:  5 जिलों में स्कूल नहीं खुलेंगे; 3 में आज ब्लैकआउट की एडवाइजरी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर में 4 संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस। वहीं, फिरोजपुर में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमले में घर में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। जबकि, मलेरकोटला में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद रविवार को मालेरकोटला पुलिस ने 2 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया। ये भारतीय सेना की मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान के हाई कमीशन को भेज रहे थे। अब इनसे पूछताछ जारी है।

.

वहीं, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि सभी स्कूल-कॉलेज कल (12 मई) से खुल जाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान बॉर्डर से सटे अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन और पठानकोट के साथ बरनाला के DC ने जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

इसी के साथ गुरदासपुर के बटाला, फिरोजपुर और पठानकोट प्रशासन ने लोगों से आज रात भी ब्लैकआउट करने की अपील की। हालांकि, पठानकोट में लोगों ने लाइटें बंद नहीं कीं तो प्रशासन ने बिजली काट दी। इसके बाद पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा।

#

4 संदिग्ध दिखे, तलाश में जुटी पुलिस इसके अलावा, जालंधर में सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध देखे गए हैं। इन्होंने मंदिर में पहुंचकर पुजारी से खाना-पानी मांगा था। इसके बाद इसे पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर में लोगों ने बॉर्डर से सटे गांव खाली कर दिए थे। अब वे घर लौटने लगे हैं। पठानकोट और जम्मू बॉर्डर पर भी बाजार खुल गए हैं।

CM भगवंत मान का लुधियाना दौरा रद्द हुआ पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में घायल लोगों से मिलने के लिए रविवार को CM भगवंत मान लुधियाना GMC आने वाले थे। हालांकि, उनका दौरा रद्द हो गया। जबकि, पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लुधियाना DMC में घायलों का हाल जाना। साथ ही डॉक्टरों से भी बातचीत की।

दिनभर के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

[ad_2]
पाकिस्तानी हाई कमीशन को सूचना देते 2 जासूस पकड़े: 5 जिलों में स्कूल नहीं खुलेंगे; 3 में आज ब्लैकआउट की एडवाइजरी – Punjab News

Sirsa News: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत Latest Haryana News

Opium Recovered: महिला ने फ्रिज में छिपा रखा था नशा, 820 ग्राम अफीम हुई बरामद, पति के खिलाफ भी दर्ज हैं मामले  Haryana Circle News

Opium Recovered: महिला ने फ्रिज में छिपा रखा था नशा, 820 ग्राम अफीम हुई बरामद, पति के खिलाफ भी दर्ज हैं मामले Haryana Circle News