in

IPL 2025 का एक्शन शुरू! RCB-CSK को पीछे छोड़ इस टीम ने सबसे पहले किया ये काम Today Sports News

IPL 2025 का एक्शन शुरू! RCB-CSK को पीछे छोड़ इस टीम ने सबसे पहले किया ये काम Today Sports News

[ad_1]

Gujarat Titans Practice IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर दोनों पक्ष सहमत हो गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स अनुसार अब BCCI जल्द आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने का एलान कर सकती है. अटकलें हैं कि 16 या 17 मई को टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करवाया जा सकता है, वहीं 30 मई या 1 जून को फाइनल खेला जा सकता है. अब एक नए अपडेट अनुसार गुजरात टाइटंस दोबारा अभ्यास शुरू करने वाली पहली टीम बन गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बता दें कि गुजरात अभी IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर विराजमान है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से गुजरात टीम के एक अधिकारी ने बताया कि टीम बहुत अच्छी स्थिति में है और एक बार फिर दहाड़ने को तैयार है.

बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों से आग्रह किया है कि वो जल्द से जल्द टीम के खिलाड़ियों को इकट्ठा करें. टूर्नामेंट में अभी 16 मैच (प्लेऑफ सहित) बाकी हैं, जिनकी शुरुआत 16 मई से हो सकती है. इसी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गुजरात की पूरी टीम एकजुट हो गई है और एकसाथ अभ्यास करती दिखी. अभी सिर्फ जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

IPL 2025 जीतने की दावेदार

गुजरात टाइटंस शुरुआत से ही IPL 2025 को जीतने की बड़ी दावेदार रही है. अभी इस टीम के 3 खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. साई सुदर्शन (509 रन), शुभमन गिल (508) और जोस बटलर (500 रन) बना चुके हैं. दूसरी ओर पर्पल कैप भी फिलहाल गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी के पास है. गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 20 विकेट लेने के साथ पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. गुजरात के अभी 3 मैच बाकी हैं और वह टेबल के टॉप-2 में जगह पक्की कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

RCB के बाद दिल्ली कैपिटल्स की भी टूटी कमर? भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद भी दिग्गज प्लेयर नहीं आएगा भारत

[ad_2]
IPL 2025 का एक्शन शुरू! RCB-CSK को पीछे छोड़ इस टीम ने सबसे पहले किया ये काम

More than 100 killed in raging floods in eastern DR Congo Today World News

More than 100 killed in raging floods in eastern DR Congo Today World News

‘मुझे वेश्या बोलते थे…’, देर रात आती थीं घर तो पिता देते थे ऐसे-ऐसे ताने, एक्ट्रेस का छलका दर Latest Entertainment News

‘मुझे वेश्या बोलते थे…’, देर रात आती थीं घर तो पिता देते थे ऐसे-ऐसे ताने, एक्ट्रेस का छलका दर Latest Entertainment News