in

भारत-श्रीलंका महिला टीम के बीच खिताबी भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग,अन्य डिटेल्स Today Sports News

भारत-श्रीलंका महिला टीम के बीच खिताबी भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग,अन्य डिटेल्स Today Sports News

[ad_1]

IND-W vs SL-W Final Live Streaming: आज रविवार, 11 मई को त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग स्टेज में भारत ने 4 में से 3 मुकाबलों को जीतकर पहला स्थान हासिल किया. जबकि मेजबान श्रीलंका ने 4 में से 2 मैच जीते थे. खैर, अब इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आज जो टीम अच्छा करेगी वही चैंपियन बनेगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम लीग में सिर्फ 1 ही मैच हारी है, वो उसे श्रीलंका ने ही हराया था. दोनों टीमों ने लीग स्टेज में एक-एक बार एक दूसरे को हराया है. आज फाइनल मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. चलिए जानते हैं मैच का टाइम टेबल, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स समेत दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

कब शुरू होगा भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच आज 11 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम में महिला क्रिकेट के 20 ओडीआई मुकाबले खेले जा चुके हैं, 9 बार वो टीम जीती है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है जबकि 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. शुरुआत में संभलकर और मिडिल आर्डर में पारी को तेज किया जा सकता है. स्पिनर्स के लिए यहां अधिक मदद नजर आ रही है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 270-290 का स्कोर बनाया जाए, इससे कम स्कोर बना तो डिफेंड करना मुश्किल हो जाएगा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग 11

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, नल्लापुरेड्डी चराणी, स्नेह राणा, शुचि उपाध्याय.

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11

हसीनी परेरा, विषमी गुणरत्ने, हर्षिता माधवी, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), नीलाक्षी दे सिल्वा, मनुदी नानायक्कारा, अनुष्का संजीवनी (विकेट कीपर), देवमी विहांगा, सुगंदिका कुमारी, माल्की मादरा, इनोशि प्रियधार्शनी.

IND-W vs SL-W फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी.

[ad_2]
भारत-श्रीलंका महिला टीम के बीच खिताबी भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग,अन्य डिटेल्स

U.S.-China tariff talks to continue on May 11, as Trump touts ’great progress made’ Today World News

U.S.-China tariff talks to continue on May 11, as Trump touts ’great progress made’ Today World News

Gurugram News: बिना अनुमति के सालों पुराने 15 पेड़ काटे, मामला दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: बिना अनुमति के सालों पुराने 15 पेड़ काटे, मामला दर्ज Latest Haryana News