[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
फतेहाबाद। साइबर अपराध थाना पुलिस ने ऑनलाइन कमाई का लालच देकर युवक से 39 लाख रुपये ठगने के आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी में दो लाख रुपये में चालू बैंक खाता उपलब्ध करवाता था। आरोपी दो साल नौसेना में भी रह चुका है। मामले के तार मलयेशिया और चीन से जुड़े बताए जा रहे हैं।
लुधियाना निवासी आरोपी रिजुल वालिया को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके चार दोस्त मलयेशिया में रहते हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इन्होंने चालू खाता उपलब्ध करवाने के लिए रिजुल से संपर्क किया। रिजुल ने मलयेशिया के गिरोह को दो लाख रुपये में चालू खाता उपलब्ध करवाया। इसके बाद चीन में मौजूद गिरोह के साथ मिलकर ठगी की। चीन में मौजूद गिरोह एप के जरिये ठगी करवा रहा है।
– खाताधारक को अपने साथ रखते थे आरोपी
पूछताछ में रिजुल ने पुलिस को बताया कि वह चालू खाता धारक को उत्तराखंड ले जाते थे और फिर खाते में आने वाली राशि को दूसरे खाते में जमा करवा देते थे। आरोपी बैंक खाता धारक से नेट बैंकिंग से संबंधित दस्तावेज ले लेते थे। पंजाब के खरड़ निवासी आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे।
ये था मामला
साइबर अपराध थाना पुलिस ने सात मई को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में गांव हमजापुर निवासी जरनैल सिंह ने बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया एप पर लालच देकर फंसाया गया। इसके लिए उनके टेलीग्राम एप पर एक संदेश आया, जिसमें कहा गया कि अगर वह ऑनलाइन काम करना चाहता है तो कंपनी की वेबसाइट mahindranow.com और workmahindra.com पर उनकी संपत्तियों का ऑनलाइन प्रचार करना है। इसके बदले में कंपनी उसे कमीशन देगी। इसलिए उन्होंने ऑनलाइन कंपनी को ज्वाइन कर काम शुरू कर दिया। लक्ष्य पूरा करने के नाम पर उनसे 29 मार्च से पांच अप्रैल तक कुल 39,16,610 रुपये जमा करवा लिए गए। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो नहीं लौटाए गए। उनसे करीब 12 लेन-देन करवा 39 लाख रुपये की ठगी की गई।
साइबर अपराध थाने में दर्ज मामले
वर्ष मामले दर्ज हुए
2022 01
2023 18
2024 26
लक्ष्य पूरा करने के नाम पर गांव हमजापुर निवासी युवक के साथ 39 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई। मामले में साइबर अपराध थाना पुलिस ने फरीदाबाद से एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया गया है।
-सतीश कुमार, प्रभारी, साइबर अपराध थाना, फतेहाबाद।
[ad_2]
Fatehabad News: फरीदाबाद से पकड़ा साइबर ठगी का आरोपी, मलयेशिया और चीन से जुड़े तार