in

भारत ने उड़ाए पाकिस्तान के 6 एयरबेस, Video में देखें धमाके में कैसे सब हुआ धुआं-धुआं Politics & News

भारत ने उड़ाए पाकिस्तान के 6 एयरबेस, Video में देखें धमाके में कैसे सब हुआ धुआं-धुआं Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
पाकिस्तान के 6 एयरबेस तबाह

भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान के नापाक इरादों को चकनाचूर कर रही है। बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना जिस तरह से पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में एक के बाद एक हमले कर रही है, उससे पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस पर हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है।

भारतीय सेना ने लाहौर पर धावा बोला

भारत ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस पर हमला किया जिसमें रफीकी एयरबेस, मुरीद एयरबेस, चकलाला एयरबेस, रहीमयार खान एयरबेस, सुक्कुर एयरबेस और चुनिया एयरबेस का नाम शामिल है। इस वीडियो में आप न केवल लाहौर के एयरबेस को तबाह होते हुए बल्कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भी धुआं-धुआं होते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

इंडियन आर्मी का बारूदी एक्शन

भारतीय सेना पाकिस्तान पर लगातार हमले कर रही है। भारतीय सेना के इस बारूदी एक्शन से पाकिस्तान की सेना कांप उठी होगी। एयरबेस पर हमले की आवाज से पाकिस्तान के लोग भी दहशत में आ गए। जब-जब पाकिस्तान ने भारत से पंगा मोल लेने की गलती की है, तब-तब भारत ने पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया है।

हमेशा की तरह डिनायल मोड में है पाकिस्तान

भारतीय सेना के हमले से जब पाकिस्तान खुद को बचा ही नहीं पा रहा है तो हमला करना तो बहुत दूर की बात है। पाकिस्तान हमेशा की तरह ही डिनायल मोड में है। पाकिस्तान सरहद पर भारतीय सेना से हार रहा है और यही वजह है कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर फेक फोटोज और वीडियोज फैलाना शुरू कर दिया है। लेकिन आपको भी भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच किसी भी फोटो, वीडियो या फिर जानकारी को फॉर्वर्ड करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच कर लेनी चाहिए।

 

Latest India News



[ad_2]
भारत ने उड़ाए पाकिस्तान के 6 एयरबेस, Video में देखें धमाके में कैसे सब हुआ धुआं-धुआं

Global ratings agency upgrades India’s rating due to structural reforms, resilience and high potential growth   Business News & Hub

Global ratings agency upgrades India’s rating due to structural reforms, resilience and high potential growth Business News & Hub

निवेश में बने रहने की पावर जानते हैं आप! जानें क्यों है ये फायदे का कमिटमेंट Business News & Hub

निवेश में बने रहने की पावर जानते हैं आप! जानें क्यों है ये फायदे का कमिटमेंट Business News & Hub