{“_id”:”681e4aa17aba565f070cb686″,”slug”:”dharamvir-returned-to-jjp-narnol-news-c-196-1-nnl1004-124376-2025-05-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: धर्मवीर की जजपा में हुई वापसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 10 May 2025 12:04 AM IST
फोटो नंबर-07धर्मवीर यादव को जजपा पार्टी में शामिल करते जिला प्रधान राजकुमार खातोद। स्रोत-प्रव
Trending Videos
नारनौल। रेडीमेड वस्त्र एसोसिएशन के प्रधान और पूर्व हल्का अध्यक्ष धर्मवीर यादव की घर वापसी हो गई है। उन्होंने शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया।
Trending Videos
धर्मवीर यादव का जजपा के जिला प्रधान राजकुमार खातोद ने सिंघाना रोड स्थित जजपा कार्यालय में पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रधान राजकुमार खातौद ने कहा कि धर्मवीर यादव पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता रहे हैं। इनके आने से पार्टी को फिर से मजबूती मिलेगी।
पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी को कई अनुभवी नेता निजी कारणों का हवाला देकर पार्टी छोड़ गए थे। अब उनका प्रयास होगा कि वह उनके गिले-शिकवे दूर करके उन्हें पुन: पार्टी में शामिल कराएंगे। इस कार्य के लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे और वह रुठों को मनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कार्यालय सचिव वीरेंद्र घाटासेर, विष्णु सरपंच, नवीन राव व कालू खातोदड़ा आदि भी उपस्थित रहे। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: धर्मवीर की जजपा में हुई वापसी