[ad_1]
चंडीगढ़। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की हिट लिस्ट में शामिल गैंगस्टर लकी पटियाल का उगाही के लिए फोन व धमकी की शिकायत देने वाले का फोन नहीं उठाने और इसे गंभीरता से नहीं लेना डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को भारी पड़ गया। हाईकोर्ट ने पंजाब के गृह सचिव व डीजीपी को डीएसपी के खिलाफ ड्यूटी में कोताही की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
याचिका दाखिल करते हुए मोहाली निवासी मनमोहन ने हाईकोर्ट को बताया कि उसे मई में गैंगस्टर लकी पटियाल का व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। उसने याची को धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी। इस बारे में याची ने पुलिस को शिकायत दी थी और कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई थी। इन धमकियों के बावजूद पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। याची ने डीएसपी को बार-बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद डीएसपी ने उन्हें परेशान न करने की बात कही। याची को मजबूर होकर डीएसपी से माफी मांगनी पड़ी थी। हाईकोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए पंजाब के डीजीपी को कार्रवाई का आदेश दिया था। मामला दोबारा सुनवाई के लिए पहुंचा तो कोर्ट को बताया गया कि गुरशेर सिंह का मोहाली स्पेशल सेल से पंजाब पुलिस की 9 बटालियन अमृतसर तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता को सुरक्षा भी मुहैया करवा दी गई है।
मोहाली के एसएसपी की दी गई इस जानकारी पर हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में केवल कोर्ट को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। डीएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह नोटिस कोर्ट में नहीं सौंपा गया। हाईकोर्ट ने कहा कि लकी पटियाल खतरनाक अपराधी है, जो एनआईए की हिट लिस्ट में है। इसके बावजूद मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। हाईकोर्ट ने अब पंजाब के गृह सचिव व डीजीपी को इस मामले में डीएसपी पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। साथ ही आदेश का पालन कर हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में इसकी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
[ad_2]
Chandigarh News: एनआईए की हिट लिस्ट में गैंगस्टर, उगाही की धमकी पर लापरवाही डीएसपी को पड़ी भारी