[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 20 Aug 2024 01:55 AM IST
टोहाना। हिसार जिले के उकलाना निवासी एक व्यक्ति ने शहर की मडिया वाली गली के रहने वाले जश्न व उसकी माता रीतू पर इटली भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जश्न व उसकी माता रीतू के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में उकलाना के गांव लितानी निवासी अंकुश ने बताया कि आरोपी राजेश उसे इटली भेजने की बात की ओर साढ़े आठ लाख रुपये में बात तय की गई। इसमें से 5 लाख रुपये आरोपी को एडवांस दे दिए। उसने बताया कि आरोपी ने उसका वीजा तक नहीं लगाया और उसका पासपोर्ट भी आरोपी के पास ही है। अंकुश ने बताया कि आरोपी ने 6 मई को दो चेक अपनी माता के खाते से दिए, लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए क्योंकि आरोपी ने उसकी माता के खाते के चेक पर खुद हस्ताक्षर किए हुए थे। उसने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। संवाद
[ad_2]
Fatehabad News: इटली भेजने के नाम पर 5 लाख की ठगी, मां बेटा पर केस दर्ज