in

रिलायंस पावर को मार्च तिमाही में हुआ 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, खर्च भी घटा Business News & Hub

रिलायंस पावर को मार्च तिमाही में हुआ 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, खर्च भी घटा Business News & Hub

Photo:INDIA TV चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1998.49 करोड़ रुपये हुआ

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली पावर कंपनी- रिलायंस पावर ने शुक्रवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। रिलायंस पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में रिलायंस पावर को 397.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, रिलायंस पावर की इनकम में कमी दर्ज की गई है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी कुल इनकम 2066 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2193.85 करोड़ रुपये थी। 

चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1998.49 करोड़ रुपये हुआ

रिलायंस पावर ने बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1998.49 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2615.15 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2947.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 में कंपनी को 2068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने 12 महीनों में मैच्यॉरिटी रीपेमेंट समेत 5338 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। इसका डेट टू इक्विटी (D/E) रेशो पिछले वित्त वर्ष में घटकर 0.88 हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1.61 था।

एनएसई पर 1.39 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ रिलायंस पावर का शेयर

आज शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर एनएसई पर 1.39 प्रतिशत (0.53 रुपये) की बढ़त के साथ 38.79 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 38.89 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 37.00 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। रिलायंस पावर के शेयर 3 अक्टूबर, 2024 को एनएसई पर 53.64 रुपये के भाव पर पहुंचे थे, जो इसका मौजूदा 52 वीक हाई है। कंपनी के शेयर का 52 वीक लो 23.30 रुपये है। एनएसई के डेटा के मुताबिक, रिलायंस पावर का मौजूदा मार्केट कैप 15,581.83 करोड़ रुपये है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/anil-ambani-led-reliance-power-made-a-net-profit-of-rs-126-crore-in-the-march-quarter-a-big-drop-in-expenses-too-2025-05-09-1134024

France to use frozen Russian assets for Ukraine howitzer upkeep Today World News

France to use frozen Russian assets for Ukraine howitzer upkeep Today World News

बारामूला से भुज तक…पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों पर किया ड्रोन अटैक, जानें कहां  Politics & News

बारामूला से भुज तक…पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों पर किया ड्रोन अटैक, जानें कहां Politics & News