[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Tue, 20 Aug 2024 12:47 AM IST
नारनौल। शहर में लुटेरे इतने शातिर हो गए हैं कि घर के अंदर जाकर भी चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को ऐसा ही नजारा नारनौल के महता चौक पर देखने को मिला। युवकों ने पहले घर का दरवाजा खोलने के लिए घंटी बजाई और ढाई तोले की सोने की चेन पर झपटा मारकर फरार हो गए।
पुलिस शिकायत में महता चौक निवासी मीरा जिंदल ने बताया कि रविवार शाम को वह घर पर थीं। इस दौरान घर की घंटी बजी, जब वह दरवाजा खोलने गईं तो बाहर गेट पर दो युवक खड़े थे। उन्होंने राजेश का घर पूछा जैसे ही वह पता बताने लगीं तो एक लड़के ने उनके गले में सोने की चेन पर झपटा मारा और बिना नंबर की बाइक से भाग गए। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद उसने अपने बेटे मोहित को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नारनौल में करीब चार माह में सात से आठ चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दरवाजे की घंटी बजाई फिर महिला के गले से सोने की चेन ले उड़े युवक