in

चंडीगढ़ में पटाखे जलाने पर बैन: पाकिस्तान के अटैक के बाद फैसला, पेट्रोल और सामान की जमाखोरी करने पर कार्रवाई होगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पटाखे जलाने पर बैन:  पाकिस्तान के अटैक के बाद फैसला, पेट्रोल और सामान की जमाखोरी करने पर कार्रवाई होगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

डीसी निशांत यादव ने जानकारी दी।

पाकिस्तान के अटैक के बाद चंडीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने शहर में आतंकी खतरे और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दो आदेश जारी किए हैं। डीसी द्वारा जारी पहले आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में 9 मई से लेकर 7 जुलाई तक किसी भी

.

यह प्रतिबंध शादियों, धार्मिक आयोजनों और किसी भी तरह के उत्सवों पर भी लागू होगा। प्रशासन का कहना है कि आतिशबाजी की आवाजें आम जनता में दहशत पैदा कर सकती हैं और ड्रोन या बम हमले की आशंका की स्थिति उत्पन्न कर सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।

कालाबाजारी पर सख्त प्रतिबंध वहीं दूसरे आदेश में जिला प्रशासन ने खाद्यान्न, ईंधन (पेट्रोल, डीजल), दवाइयों और अन्य जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। डीसी के मुताबिक, कुछ व्यापारी और संस्थाएं इन वस्तुओं की अनाधिकृत जमाखोरी कर रहे हैं, जिससे कृत्रिम संकट, कीमतों में तेजी और आमजन को परेशानी हो रही है।

प्रशासन ने सभी थोक व फुटकर व्यापारियों को आदेश दिया है कि वे अपने स्टॉक की जानकारी तीन दिनों के भीतर चंडीगढ़ प्रशासन के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दें। कोई भी नागरिक जमाखोरी, कालाबाजारी या कीमतों में हेरफेर की शिकायत चंडीगढ़ प्रशासन के खाद्य एवं आपूर्ति, उपभोक्ता मामले एवं विधिक माप विभाग, सेक्टर-17, चंडीगढ़ के नंबर 0172-2703956 पर कर सकता है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में पटाखे जलाने पर बैन: पाकिस्तान के अटैक के बाद फैसला, पेट्रोल और सामान की जमाखोरी करने पर कार्रवाई होगी – Chandigarh News

North Korea’s Kim makes rare visit to Russian embassy as ties deepen Today World News

North Korea’s Kim makes rare visit to Russian embassy as ties deepen Today World News

सोने से पहले गुनगुने पानी में घी मिलाकर पीने से दूर होंगी ये समस्याएं, आज से करें सेवन Health Updates

सोने से पहले गुनगुने पानी में घी मिलाकर पीने से दूर होंगी ये समस्याएं, आज से करें सेवन Health Updates