{“_id”:”681cf26245634c5a9f067944″,”slug”:”it-is-very-important-to-eliminate-drug-addiction-from-society-mahant-charandas-maharaj-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-133828-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नशे को समाज से खत्म करना बहुत जरूरी : महंत चरणदास महाराज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 08 May 2025 11:35 PM IST
गांव देवसर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को शपथ दिलाते संगठन के सदस्य।
Trending Videos
भिवानी। गांव देवसर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का संकल्प दिलाया। नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाज से खत्म करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह सामाजिक बुराई युवाओं को धीरे-धीरे बर्बादी के अंधकार में ले जाती है। ऐसे में देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए जरूरी है कि प्रत्येक जन विशेषकर युवाओं को नशा से दूरी बनानी चाहिए। प्राचार्य सुदर्शन गौतम ने कहा कि आजकल के युवा पाश्चात्य संस्कृति से कुछ ज्यादा ही प्रभावित है। इसी प्रभाव में वे नशे के जाल में फंस जाते है। शिक्षा व खेल सहित अन्य गतिविधियों से दूर हो जाते है। ऐसे में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को नशा जैसी बुराई के दुष्प्रभाव से अवगत करवाते है।
Trending Videos
[ad_2]
नशे को समाज से खत्म करना बहुत जरूरी : महंत चरणदास महाराज