in

बिल गेट्स दान करेंगे 107 अरब डॉलर की संपत्ति, हर साल 9 अरब डॉलर होंगे खर्च Business News & Hub

बिल गेट्स दान करेंगे 107 अरब डॉलर की संपत्ति, हर साल 9 अरब डॉलर होंगे खर्च Business News & Hub

Photo:FILE कई लोगों की जान बचाने और उन्हें बेहतर बनाने में मिलेगी मदद

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अपनी बची हुई 99 प्रतिशत टेक्नोलॉजी ऐसेट्स गेट्स फाउंडेशन को दान करेंगे, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 107 अरब डॉलर है। ये दान अभी तक के सबसे बड़े परमार्थ कार्यों में से एक होगा। महंगाई के हिसाब से समायोजित किए जाने पर ये दान मशहूर उद्योगपति जॉन डी. रॉकफेलर और एंड्रयू कार्नेगी के ऐतिहासिक योगदान से भी आगे निकल गया है। बर्कशायर हैथवे के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ही दान की गई राशि के मामले में गेट्स से आगे निकल सकते हैं। बफे ने जिस संपत्ति को दान करने का संकल्प लिया है उसकी मौजूदा अनुमानित कीमत फोर्ब्स ने 160 अरब डॉलर आंकी है। 

107 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है कीमत

हालांकि, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होने पर बिल गेट्स के ऐसेट्स की कीमत 107 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है। लीडिंग टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक गेट्स का ये दान गेट्स फाउंडेशन को समय के साथ दिया जाएगा। इससे फाउंडेशन को अगले 20 सालों में 200 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि खर्च करने की सुविधा मिल जाएगी। गेट्स ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में परोपकार के लिए दान के बारे में कहा, ‘इन उद्देश्यों के लिए इतना कुछ कर पाना रोमांचकारी है।’ 

कई लोगों की जान बचाने और उन्हें बेहतर बनाने में मिलेगी मदद

इस बड़े दान की घोषणा गेट्स फाउंडेशन के वैश्विक स्वास्थ्य एवं शिक्षा की दिशा में जारी प्रयासों को समर्थन देती है। गेट्स का कहना है कि अपनी संपत्ति खर्च करने से अब कई लोगों की जान बचाने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिसका फाउंडेशन के बंद होने के बाद भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, ये घोषणा गेट्स फाउंडेशन के साल 2045 में बंद होने का भी संकेत देती है। पहले फाउंडेशन को गेट्स के निधन के दो दशक बाद बंद करने की योजना बनाई गई थी लेकिन अब इसकी समयसीमा 2045 तय कर दी गई है। अपने बाकी दो दशक में फाउंडेशन हर साल लगभग 9 अरब डॉलर का बजट बनाए रखेगा। 

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/bill-gates-will-donate-107-billion-dollars-worth-of-technology-property-will-spend-9-billion-dollars-every-year-on-charity-2025-05-08-1133645

अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाक पीएम शहबाज शरीफ से संपर्क किया, तनाव कम करने पर दिया जोर Today World News

अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाक पीएम शहबाज शरीफ से संपर्क किया, तनाव कम करने पर दिया जोर Today World News

SEBI ने पेटीएम पर ₹1.11 करोड़ का जुर्माना लगाया:  CEO विजय के नए ESOPs लेने पर 3 साल का प्रतिबंध; नियमों के उल्लंघन का था आरोप Business News & Hub

SEBI ने पेटीएम पर ₹1.11 करोड़ का जुर्माना लगाया: CEO विजय के नए ESOPs लेने पर 3 साल का प्रतिबंध; नियमों के उल्लंघन का था आरोप Business News & Hub