[ad_1]
पलिस ने पकड़े फायरिंग करने के दो आरोपी
हरियाणा के रेवाड़ी शहर से सटे गांव गोकल गढ़ में दो युवकों पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गांव गोकल गढ़ निवासी अनुज उर्फ डॉक्टर व जिला रोहतक के गांव भाली आदमपुर हाल रोर विहार कालोनी रोहतक
.
हत्या के मामले में जमानत पर आया था जेल से बाहर
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव गोकल गढ़ निवासी यशपाल उर्फ गोलू ने अपनी शिकायत में बताया था वर्ष 2021 मे उसके गांव मे हुए एक मर्डर के केस मे वह जेल मे बन्द था। करीब ढाई माह पहले ही जमानत पर अपने घर आया था। जो 15 अगस्त को वह अपने साथी धीरज उर्फ सोनू के साथ अपने घर के पास बने चबूतरे पर बैठा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लड़के आए और जान से मारने की नीयत से सीधा फायर कर दिया।
हमले में दो लोग हुए थे घायल
जिससे वह तथा उसका दोस्त धीरज उर्फ सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए। और परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। दोनों का इलाज चल रहा है। गांव गोकल गढ़ में 2021 में यशपाल उर्फ गोलू ने अपने गांव के एक युवक का मर्डर कर दिया था। जिससे वह जमानत पर बाहर आया था और इसी रंजिश को रखते हुए उस पर फायरिंग की गई थी।
गांव के ही लड़के की हत्या के मामले का आरोपी है युवक
वर्ष 2021 में भवनीश (22) की लाश उसके गांव में ही एक खंडहर मकान से बरामद हुई थी। उसके सिर और चेहरे को ईंट-पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ था। वारदात वाले दिन भवनीश अपने पिता की परचून की दुकान पर बैठा हुआ था। लेकिन उसके कुछ देर बाद ही वह लापता हो गया। बाद में उसकी लाश बरामद हुई। हत्या के इस मामले में परिजनों ने यशपाल उर्फ गोलू को नामजद कराया था।
[ad_2]
Source link