[ad_1]
हरियाणा के हांसी क्षेत्र के गांव शेखपुरा में एक व्यक्ति के साथ डंडों व लोहे की रॉड़ से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हांसी सदर थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों के आधार पर द
.
आरोपी बोले- भागा तो गोली मार देंगे
गांव शेखपुरा निवासी जोगेन्द्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 16 अगस्त शाम करीब 8:30 बजे रमेश के पास बैठा हुक्का पी रहा था। उसी समय गांव शेखपुरा निवासी नरेश उर्फ नरसी व प्रवीन अपनी स्कूटी पर सवार होकर आए। आते ही मुझे दोनों कहने लगे कि भागना नहीं है। प्रवीन ने कहा कि मेरे पास मेरे ताऊ बलबीर का पिस्टल है भागे तो गोली मर दूंगा। उसके बाद दोनों ने मारपीट शुरू कर दी।
जान से मारने की दी धमकी
शोर मचाया तो रमेश व उसकी पत्नी ने बडी मुश्किल से मेरे को छुड़वाया नहीं तो वो दोनों मुझे जान से मार देते। जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। इसके बाद उसके परिजन उसकी इलाज के लिए हंसी के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए हिसार रेफर कर दिया। हिसार के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। हांसी सदर थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link