[ad_1]
मय्यड़ गांव में जाम लगाते ग्रामीण।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के हिसार के खरड़ अलीपुर गांव में 15 अगस्त की रात आनंद (27) की हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरे दिन भी मय्यड़ में चार घंटे हाईवे जाम रखा। ग्रामीणों ने दोपहर ढाई बजे तंबू लगाकर हिसार-दिल्ली हाईवे पर जाम लगाया और शाम साढ़े छह बजे रास्ता खोला।
इस दौरान धरना स्थल पर निर्णय लिया गया है कि बुधवार को मय्यड़ में महापंचायत होगी। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और खापों के प्रतिनिधि आएंगे। महापंचायत के दौरान आगामी निर्णय लिया जाएगा। वहीं हत्या के चौथे दिन भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। वहीं पुलिस ने पुलिस ने शहर से हांसी और हांसी से शहर आने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाला।
धरने पर बैठे किसान नेता कुलदीप खरड़, सहरावत खाप के प्रधान जयबीर सहरावत, मय्यड़ गांव के सरपंच प्रतिनिधि विकास, नियाणा के सरपंच विरेंद्र, ओमप्रकाश, सोमवीर सहरावत, महाबीर सहरावत, रामफल और हंसराज ने बताया कि रविवार को हाईवे जाम के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार सुबह पता चला कि पुलिस ने गुमराह किया है।
पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। – दीपक सहारन, पुलिस अधीक्षक, हिसार
[ad_2]
Hisar: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर दिल्ली हाईवे पर चार घंटे जाम लगाया, नहीं उठाया शव