in

कौन है आतंकवादी मसूद अजहर जिसके अड्डे को भारतीय सेना ने किया तबाह? यहां जानें Today World News

कौन है आतंकवादी मसूद अजहर जिसके अड्डे को भारतीय सेना ने किया तबाह? यहां जानें Today World News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
मसूद अजहर

आज हमारी भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। सुबह तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कुछ आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इन्हीं 9 ठिकानों में से कुछ ठिकाने आतंकवादी मसूद अजहर के भी थे जिसे भारतीय सेना तबाह कर दिया है। ये हमला मिसाइल के जरिये किया गया। भारत ने की सर्जिकल स्ट्राइक करने की पुष्टि भी की है। आइए अब आपको बताते हैं कि यह आतंकवादी मसूद अजहर कौन है जिसके आतंकी ठिकानों को सेना ने तबाह किया।

कौन है मसूद अजहर?

आप सभी ने अलग-अलग खबरों में कभी न कभी आतंकवादी मसूद अजहर का तो नाम सुना ही होगा। आपको बता दें कि मौलाना मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। जैश-ए-मोहम्मद वहीं संगठन है जिसने साल 2019 में भारत के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। उस हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। आपको यह भी बताते चलें कि मसूद अजहर पर ही पठानकोट में आतंकी हमले कराने का आरोप लगा था।

1999 में भारत को करना पड़ा था रिहा

यह वही आतंकी है जिसे साल 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक होने के बाद भारत को छोड़ना पड़ा। आपको बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को कुछ आतंकियों ने 178 यात्रियों के साथ IEC-814 प्लेन को हाईजैक कर लिया था। इसके बाद हरकत-उल-मुजाहिद्दिन के आतंकियों ने हमारी सरकार से उन सभी यात्रियों के बदले तीन आतंकियों को छोड़ने की डील की थी जिसमें मसूद अजहर भी शामिल था। आपको बता दें कि कुछ सूत्रों के मुताबिक पिछले साल मसूद अजहर का आखिरी लोकेशन पाकिस्तान में ही बताया गया था। तब दिल की कुछ बिमारियों के कारण वो पाकिस्तान पहुंचा था।

ग्लोबल आतंकी घोषित हो चुका है मसूद अजहर

आपको बता दें कि भारत लंबे समय से आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने में लगा हुआ था और भारत को इसमें मई 2019 को सफलता मिली जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

ये भी पढ़ें-

भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का फाइटर जेट, भारत ने S400 सिस्टम को बॉर्डर पर किया एक्टिव

भारत ने किया मिसाइल हमला, ऑपरेशन सिंदूर में उड़ाए गए पाकिस्तान के ये 9 ठिकाने

 

Latest World News



[ad_2]
कौन है आतंकवादी मसूद अजहर जिसके अड्डे को भारतीय सेना ने किया तबाह? यहां जानें

भारत की एयर स्ट्राइक पर वर्ल्ड मीडिया:  डेली मेल बोला- 2 न्यूक्लियर पावर में जंग का खतरा, NYT ने कहा- भारत का पाकिस्तान पर हमला Today World News

भारत की एयर स्ट्राइक पर वर्ल्ड मीडिया: डेली मेल बोला- 2 न्यूक्लियर पावर में जंग का खतरा, NYT ने कहा- भारत का पाकिस्तान पर हमला Today World News

भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, सामने आया ट्रंप का बयान Today World News

भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, सामने आया ट्रंप का बयान Today World News