[ad_1]
फाइल फोटो।
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। इस स्ट्राइक में मुजफ्फराबाद, मुद्रिके, कोटली में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें बरसाई हैं। ये इलाके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पंजाब प्रांस में आते हैं। ये इलाके लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने रहे हैं। यहीं पर आतंकियों की ट्रेनिंक कराई जाती रही है। फिलहाल भारत ने इन ठिकानों को ध्वस्त कर के पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी है।
देर रात किया गया अटैक
ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया है। पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत ने एयरस्ट्राइक से साबित कर दिया है कि वो ईंट का जवाब पत्थर से देने में यकीन रखता है। रात में एक बजे जब सभी आतंकी सोए हुए थे, तभी भारत ने एयस्ट्राइक कर इन ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की मुजफ्फराबाद राजधानी है। ये क्षेत्र हमेशा से आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग कैंप यहीं पर हैं। साल 2008 में हुए मुंबई हमले के एक साजिशकर्ता अबू जुंदाल ने इन ठिकानों का खुलासा किया था।
[ad_2]
भारत ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त


