in

हिसार में युवक की हत्या का मामला: ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप – Hisar News Latest Haryana News

हिसार में युवक की हत्या का मामला:  ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप – Hisar News Latest Haryana News

[ad_1]

कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम।

हिसार जिले के खरड़ अलीपुर गांव में 27 वर्षीय युवक आंनद की हत्या करने के मामले में गांव के मौजूदा सरपंच रमेश सैनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा रोड जाम लगाकर धरने पर बै

.

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने बीते दिन गांव के मौजूदा सरपंच को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज दोपहर तक पुलिस सरपंच को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके रोज स्वरूप मृतक आनंद के परिजनों और ग्रामीणों ने रोड जाम किया है। रोड जाम करने से पहले ग्रामीणों ने गांव में मीटिंग की थी। वही रोड जाम के चलते पुलिस ने रोड डायवर्ट कर दिया है।

नेशनल हाईवे पर टेंट लगा कर बैठे ग्रामीण

दोपहर करीब 2:15 पर खरड़ गांव के ग्रामीण हिसार-दिल्ली हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे और रोड जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर टेंट लगा दिया और दोनों सड़कों को जाम कर दिया। फिलहाल मौके पर डीएसपी सुनील डीएसपी विजयपाल हिसार सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ वहां मौजूद है। मौके पर पुलिस की तीन कंपनियां मौजूद है।

बीते दिन भी किया था रोड जाम

रविवार को दोपहर करीब 3:30 बजे मय्यड़ के नजदीक एचपी कॉटन मिल के सामने हिसार दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया था। हंसी जाने वाले मार्ग के बीच महिलाए गद्दे लेकर और पुरुष ट्रैक्टर ट्राली लगाकर पुरुष बैठ गए थे। बीते दिन ग्रामीणों की कमेटी पुलिस से मिली थी पुलिस के आश्वासन के बाद हिसार से हंसी मार्ग खोल दिया गया था। वहां से महिलाएं उठकर हाईवे की दूसरी लाइन पर बैठ गई थी।

रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने डीएसपी हरिंदर के आश्वासन पर जाम खोल दिया। डीएसपी ने आश्वासन दिया था कि परिवार को सुरक्षा और आचार संहिता हटने के बाद दो लोगों को आराम से लाइसेंस दिया जाएगा। वहीं सरपंच के खिलाफ पुराने केसों की फाइलें खोल दी है। बीते दिन ग्रामीणों ने कहा था कि सरपंच की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ग्रामीणों ने लगाया जाम।

भाऊ गैंग ने ली है हत्या की जिम्मेदारी

दरअसल, सोनीपत के खरखौदा में महीनेभर पहले हुए एनकाउंटर का बदला लेने के लिए वीरवार रात को हिसार के खरड़ अलीपुर गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। खरखौदा में 18 जुलाई को हुए एनकाउंटर में भाऊ गैंग का मेंबर सन्नी खरड़ मारा गया था। सन्नी हिसार के खरड़ अलीपुर गांव का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि सन्नी के एनकाउंटर के बाद 18 जुलाई को खरड़ अलीपुर गांव के आनंद ने अपने साथियों संग मिलकर पटाखे फोड़कर खुशी मनाई थी। आनंद के साथ भाऊ गैंग का 36 का आंकड़ा है और सन्नी की मौत की खुशी मनाने की वजह से वह 18 जुलाई के बाद से ही भाऊ गैंग के निशाने पर था।

हाईवे पर टेंट लगाकर बैठे ग्रामीण।

हाईवे पर टेंट लगाकर बैठे ग्रामीण।

गोलियां बरसाकर की थी हत्या

वीरवार रात को भाऊ गैंग को बदला लेने का मौका मिल गया। इसके बाद गैंग के 3 बदमाश पैदल ही खरड़ अलीपुर गांव पहुंचे और वहां बस स्टैंड पर आनंद और उसके 3 साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्होंने आनंद को सिर में करीब से गोली मारने के बाद उसके पूरे शरीर को छलनी कर दिया।

मौके पर मौजूद आनंद के 3 साथियों पर भी फायरिंग की गई। इनमें आनंद के दोस्त अंकित को 2 और अनूप को 1 गोली लगी जबकि तीसरे साथी राहुल के शरीर को गोली छूते हुए निकल गई। यह तीनों हिसार के सपड़ा अस्पताल में भर्ती है। भाऊ गैंग ने आनंद की हत्या और इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है।

सरकारी स्कूल के गेट पर गाड़ी में बैठा था आनंद

पुलिस के मुताबिक यह वारदात गुरुवार देर शाम की है। खरड़ अलीपुर गांव में आनंद अपने 3 साथियों अंकित, अनूप और राहुल के साथ सरकारी स्कूल के गेट पर अपनी गाड़ी में बैठे थे। अचानक 3 बदमाश वहां पैदल आए। उन्होंने आते ही आनंद समेत चारों युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घटना के बाद तीनों बदमाश पैदल ही वहां से भाग गए।

[ad_2]

Source link

फरीदाबाद में फैक्ट्री में लगी आग:  अंदर काम कर रहे थे 7 मजदूर, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू – Ballabgarh News Latest Haryana News

फरीदाबाद में फैक्ट्री में लगी आग: अंदर काम कर रहे थे 7 मजदूर, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू – Ballabgarh News Latest Haryana News

नहीं मिलता 5G का मजा? सबसे ज्यादा डाटा वाले टॉप-3 प्लान, Netflix भी FREE Today Tech News

नहीं मिलता 5G का मजा? सबसे ज्यादा डाटा वाले टॉप-3 प्लान, Netflix भी FREE Today Tech News