in

वो सिंगर जो अपने इशारों पर नचा रहा बड़े-बड़े क्रिकेटर्स, इंडियन आइडल से निकाला गया तो पहुंच गया IPL Latest Entertainment News

वो सिंगर जो अपने इशारों पर नचा रहा बड़े-बड़े क्रिकेटर्स, इंडियन आइडल से निकाला गया तो पहुंच गया IPL Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

पाराशर जोशी, इंडियन आइडल के पूर्व प्रतिभागी, अब आईपीएल में अंपायरिंग कर रहे हैं. 2015 में बीसीसीआई पैनल में शामिल हुए और 2025 में आईपीएल अंपायर बने.

हाइलाइट्स

  • पाराशर जोशी इंडियन आइडल के पूर्व प्रतिभागी हैं.
  • जोशी अब आईपीएल में अंपायरिंग कर रहे हैं.
  • 2025 में बीसीसीआई ने जोशी को आईपीएल अंपायर चुना.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ताबड़तोड़ मैच जारी हैं. इस बार 25 मई को फाइनल होने वाला है. इस बीच एक हस्ती पर सबकी नजर टिक गई है. ऐसा शख्स जो कभी इंडियन आइडल के मंच पर आकर छा गया था और अब आईपीएल में अंपायरिंग करके हर किसी का ध्यान खींच रहा है. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि पाराशर जोशी हैं जिनका सफर काफी दिलचस्प रहा है. एक सिंगर के साथ साथ वह क्रिकेट जगत में भी एक्टिव हैं. चलिए बताते हैं आखिर पाराशर जोशी हैं कौन.

पिछले साल महिला प्रीमियर लीग में जब पाराशर जोशी अंपायर की भूमिका निभा रहे थे तो भी उनकी काफी चर्चा हुई थी. तब उनकी तुलना क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से हुई थी. जहां कई मीम्स वायरल हुए और फैंस ने दावा किया कि उनकी शक्ल क्रिकेटर से मिलती है.

कौन हैं पाराशर जोशी
पाराशर जोशी पुणे के रहने वाले हैं. जिनके पास गाने के साथ साथ क्रिकेट का टेलेंट भी हैं. एक वक्त था जब उन्होंने अपनी गायिकी से पहचान बनाई थी. वह सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल में भी हिस्सा ले चुके हैं. बतौर सिंगर, पाराशर जोशी ने तीन बार रिजेक्शन झेला. मगर जैसे तैसे वह इंडियन आइडल के चौथे सीजन में जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन जीतने में सफल नहीं हो पाए थे.



[ad_2]
वो सिंगर जो अपने इशारों पर नचा रहा बड़े-बड़े क्रिकेटर्स, इंडियन आइडल से निकाला गया तो पहुंच गया IPL

क्या डाइटिंग का विरोध करता है इंटरनेशनल नो डाइट डे, क्या है इसे मनाने का मकसद? Health Updates

क्या डाइटिंग का विरोध करता है इंटरनेशनल नो डाइट डे, क्या है इसे मनाने का मकसद? Health Updates

रियान पराग ने तो कमाल ही कर दिया, टीम भले बाहर हुई, लेकिन पहली बार करने जा रहे ये काम Today Sports News

रियान पराग ने तो कमाल ही कर दिया, टीम भले बाहर हुई, लेकिन पहली बार करने जा रहे ये काम Today Sports News