in

इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, पहाड़ी से पलटी बस; 12 की मौत घायल हुए कई लोग Today World News

इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, पहाड़ी से पलटी बस; 12 की मौत घायल हुए कई लोग Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इंडोनेशिया में हुआ सड़क हादसा

पडांग: इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब 34 यात्रियों को लेकर जा रही बस पहाड़ी से नीचे पलट गई। बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। 

पुलिस कर रही है जांच

पश्चिमी सुमात्रा यातायात पुलिस के निदेशक रेजा चैरुल अकबर सिदिक ने बताया कि बस उत्तरी सुमात्रा प्रांत के मेदान से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता जा रही थी। इसी दौरान पश्चिमी सुमात्रा के पडांग शहर में एक बस टर्मिनल के पास उसके ब्रेक में शायद खराबी आ गई। उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

हादसे में जीवित बचे लोगों ने क्या बताया

हादसे में जीवित बचे लोगों ने अधिकारियों को बताया कि ब्रेक में खराबी आने के बाद पडांग में कई खड़ी पहाड़ियों वाले क्षेत्र में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने कहा कि 23 घायलों सहित सभी पीड़ितों को पास के दो अस्पतालों में ले जाया गया। सिदिक ने कहा कि 13 घायलों को गंभीर चोटें लगी हैं जिनका इलाज किया गया है। चालक समेत कई लोगों की हालत गंभीर है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका: सैन डिएगो बीच पर नौका पलटने से 3 लोगों की मौत; 2 भारतीय बच्चों सहित 7 अन्य हैं लापता

इधर भारत-पाकिस्तान में जंग जैसे हालात उधर अमेरिका ने अपनी सेना को लेकर उठाया बड़ा कदम, लिया बड़ा फैसला

Latest World News



[ad_2]
इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, पहाड़ी से पलटी बस; 12 की मौत घायल हुए कई लोग

RCB पॉडकास्ट में कोहली ने बाउचर की तारीफ की:  बोले- अफ्रीकी विकेटकीपर से सबसे ज्यादा प्रभावित था, पुल शॉट खेलने में मदद की Today Sports News

RCB पॉडकास्ट में कोहली ने बाउचर की तारीफ की: बोले- अफ्रीकी विकेटकीपर से सबसे ज्यादा प्रभावित था, पुल शॉट खेलने में मदद की Today Sports News

चंडीगढ़ में पब्लिक टॉयलेट्स से कमाई की योजना फेल:  निगम को सालाना 5 करोड़ की उम्मीद; 3 बार टेंडर निकाला, नहीं आई कोई कंपनी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पब्लिक टॉयलेट्स से कमाई की योजना फेल: निगम को सालाना 5 करोड़ की उम्मीद; 3 बार टेंडर निकाला, नहीं आई कोई कंपनी – Chandigarh News Chandigarh News Updates