[ad_1]
बहादुरगढ़ में पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अमित निवासी लोवा माजरा के रूप में हुई। आरोपी के पास से अवैध हथियार तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को अदालत में पेश न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
.
उप निरीक्षक सुमित ने बताया कि नरेश निवासी सौलधा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 2 अगस्त 2023 को वह अपने प्लांट पर था। तभी गांव के काफी व्यक्ति स्कूल की तरफ जा रहे थे। मैं भी स्कूल में आ गया। यहां आकर देखा कि मेरा बेटा श्रीकिशन खून में लथपथ मृत अवस्था में पड़ा है। उसके आसपास काफी गोलियों की खोल पड़े हुए थे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और आरोपी को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट से 6 घण्टे के पुलिस राहधारी रिमांड पर लेकर बहादुरगढ़ लाई। आरोपी को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन रिमांड लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान वारदात का खुलासा किया है।
[ad_2]
Source link