in

प्लास्टिक की कुर्सी से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, पहले दिखा मांस का लोथड़ा, हिला तो उड़ गए होश Haryana News & Updates

प्लास्टिक की कुर्सी से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, पहले दिखा मांस का लोथड़ा, हिला तो उड़ गए होश Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

भारत के अधिकांश घरों में प्लास्टिक की कुर्सियां होती है. लेकिन आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद इन कुर्सियों पर बैठने से पहले आप हजार बार चेक करेंगे.

कुर्सी के अंदर कुंडली मार बैठी थी मौत (इमेज- फाइल फोटो)

अपनी लाइफ में आप भी प्लास्टिक की कुर्सी पर जरूर बैठे होंगे. भारत में तो ये कुर्सियां हर घर में ही पाई जाती हैं. पहले सिंपल डिजाइन की कुर्सियां बनाई जाती थी लेकिन अब तो कई तरह के डिजाइन में ये अवेलेबल हैं. कई कुर्सियों के पैरों के पास अब अच्छा खासा गैप होता है. इन्हें चौड़ा बनाया जाता है ताकि कुर्सी को मजबूती मिले. लेकिन अगर भी आप इस तरह की कुर्सियां मजबूती के कारण खरीदते हैं तो ये वीडियो पहले जरूर देख लें.

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने घर के बाहर रखी प्लास्टिक की कुर्सी का वीडियो शेयर किया. ये वही कुर्सी थी, जिसके पैरों की चौड़ाई ज्यादा रखी जाती है. ऐसा इन्हें मजबूती देने के लिए किया जाता है. लेकिन इन कुर्सियों के बीच में इतना स्पेस होता है कि इसके अंदर सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव आसानी से घुस कर बैठ सकते हैं. अगर आपको ऐसा लगता है कि ऐसा हो सकता है क्या, तो एक शख्स ने इसका वीडियो ही शेयर कर लोगों को दिखा दिया. इस वीडियो में ऐसी ही एक प्लास्टिक की कुर्सी में घुसकर बैठे सांप को देखा जा सकता है.

कुंडली मार बैठा अंदर
वीडियो को एक घर के आंगन में रिकॉर्ड किया गया. इसमें एक शख्स ने अपने घर के बाहर रखी प्लास्टिक की कुर्सी के अंदर छिपे जहरीले सांप को दिखाया. अगर कोई बिना जांच के इस कुर्सी पर बैठ जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सांप अंदर कुंडली मार कर बैठा था. उसके हिसहिसाने की आवाज सुनकर घरवालों ने जब कुर्सी के अंदर झांका तो उनका कलेजा मुंह को आ गया. सांप अंदर बैठा था और काटने को तैयार था.



[ad_2]

घुटनों के बल सीढ़िया चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, वीडियो वायरल Latest Entertainment News

घुटनों के बल सीढ़िया चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, वीडियो वायरल Latest Entertainment News

वेरिटास फाइनेंस को IPO के लिए SEBI से अप्रूवल मिला:  इश्यू से ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, इसमें ₹600 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल Business News & Hub

वेरिटास फाइनेंस को IPO के लिए SEBI से अप्रूवल मिला: इश्यू से ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, इसमें ₹600 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल Business News & Hub