[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 19 Aug 2024 10:11 PM IST
जूई। गांव कुडल में एक गारमेंट्स दुकानदार के फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके बैंक खाते से 54,334 रुपये की नकदी धोखाधड़ी से निकल गई। मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाना में दी गई है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में कुडल निवासी राहुल ने बताया कि उसकी जूई बस स्टैंड पर गारमेंट्स की दुकान है। उसके पास एक फोन कॉल आई, जिसके बाद उसके फोन में एक लिंक आया, जिस पर क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से 54,334 रुपये की राशि निकल गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी।
इस घटना से चिंतित लोगों ने सरकार समेत पुलिस प्रशासन से साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने सभी खाताधारकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अधिकतर साइबर अपराध लालच और लापरवाही के कारण हो रहे हैं। अगर हम सभी सरकारी निर्देशों का पालन कर ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें तो ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती हैं। इन घटनाओं की सूचना जल्दी मिलने पर निकाली गई रकम वापस मिलना संभव है जबकि देरी होने पर अवैध रूप से निकाली गई रकम वापस पाने में अधिक समय लग जाता है।
[ad_2]
Bhiwani News: लिंक पर क्लिक करते ही दुकानदार के खाते से निकले 54,334 रुपये