in

22 साल बाद इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट, 5 दिन के बजाय सिर्फ इतने दिन चलेगा मुकाबला Today Sports News

22 साल बाद इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट, 5 दिन के बजाय सिर्फ इतने दिन चलेगा मुकाबला  Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ENG vs ZIM: टेस्ट क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में सबसे पुराना फॉर्मेट है। टेस्ट क्रिकेट की धूम पूरे साल मची रहती है। यही वजह है कि कई दिनों पहले से ही टेस्ट सीरीज की तैयारी चालू हो जाती है। ऐसी ही एक टेस्ट सीरीज मई 2025 में खेली जाने वाली हैं, जिसमें सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये एकमात्र टेस्ट मैच 4 दिन का खेला जाएगा। अब सवाल उठता है कि किन टीमों के बीच ये एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा।

दरअसल, इंग्लैंड की सरजमीं पर 22 मई से 4 दिन का टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे आमने-सामने होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ लगभग 22 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच खेलेंगी। आखिरी बार दोनों टीमों का जून 2003 में टेस्ट मैच में आमना-सामना हुआ था। उस मैच में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 69 रनों से मात दी थी। 

यह जिम्बाब्वे का दूसरा चार दिवसीय टेस्ट मैच होगा। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेकेबरहा में एक डे-नाइट चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला था। वहीं, इंग्लैंड को दो 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। इंग्लिश टीम ने 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले थे।

स्क्वॉड का हो चुका है ऐलान 

4 दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड और जिम्बाब्वे दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे ने टेस्ट मैच के लिए 15 प्लेयर्स को मौका दिया है और  कप्तानी की जिम्मेदारी क्रेग एर्विन को सौंपी है। स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा की वापसी हुई है। वहीं, इंग्लैंड ने 13 खिलाड़ियों को इस मैच के लिए चुना है। 

ENG vs ZIM एकमात्र टेस्ट मैच की डिटेल्स

  • तारीख: 22-25 मई 2025 
  • स्थान: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम 
  • समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से 
  • मैच फॉर्मेट: चार दिवसीय टेस्ट 

गौरतलब है कि इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 बार इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। जिम्बाब्वे ने साल 1996 में टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार इंग्लैंड की मेजबानी की थी और फिर साल 2000 और साल 2003 में दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। 

बता दें, दोनों टीमों ने 2004 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। रॉबर्ट मुगाबे सरकार के तहत जिम्बाब्वे में मुद्दों से उपजे राजनीतिक तनाव के कारण दोनों बोर्डों के बीच संबंध खराब हो गए थे। यही वजह है कि दोनों टीमों का लगभग 22 सालों तक द्विपक्षीय सीरीज में आमना-सामना नहीं हुआ। अब जिम्बाब्वे के इंग्लैंड दौरे से ये लंबा इंतजार समाप्त होने जा रहा है। 

स्क्वॉड

जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), निक वेल्च, सीन विलियम्स। 

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, ऑली पोप, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और जॉश टंग।

Latest Cricket News



[ad_2]
22 साल बाद इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट, 5 दिन के बजाय सिर्फ इतने दिन चलेगा मुकाबला

हाईकोर्ट का केंद्र से सवाल: जो वोट नहीं डाल सकता उसे चुनाव लड़ने का अधिकार कैसे, 28 जुलाई तक दें जवाब Chandigarh News Updates

हाईकोर्ट का केंद्र से सवाल: जो वोट नहीं डाल सकता उसे चुनाव लड़ने का अधिकार कैसे, 28 जुलाई तक दें जवाब Chandigarh News Updates

Ather Energy का शेयर 2.2% प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में हुआ लिस्टेड, जानें डिटेल Business News & Hub

Ather Energy का शेयर 2.2% प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में हुआ लिस्टेड, जानें डिटेल Business News & Hub