{“_id”:”6817b50a0b929fa179052784″,”slug”:”meenakshi-and-gaurav-passed-the-net-exam-rohtak-news-c-198-1-rew1001-218973-2025-05-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मीनाक्षी और गौरव ने पास की नेट की परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 05 May 2025 12:12 AM IST
फोटो : 17गांव निगानियावास में मीनाक्षी व गौरव को सम्मानित करते ग्रामीण। स्रोत : ग्रामीण – फोटो : मृतका प्रभा देवी के घर पर लटकता ताला।
Trending Videos
रेवाड़ी। गांव निगानियावास निवासी आचार्य हितेश शास्त्री की पत्नी मीनाक्षी ने फिजिक्स में 89वीं रैंक के साथ नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मीनाक्षी के भाई गौरव ने भी फिजिक्स में ही नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की है। दोनों की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी है। दोनों ने घर पर रहकर ही तैयारी की और यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सदस्यों को दिया है, जिन्होंने उन्हें तैयारी करने का उचित माहौल दिया। इस उपलब्धि पर लोगों ने दोनों के मंगलमय भविष्य की कामना की है।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: मीनाक्षी और गौरव ने पास की नेट की परीक्षा