in

हरियाणा के होमगार्ड ने जीते 4 करोड़: IPL मैच में 39 रुपए में टीम बनाकर सो गया, सुबह उठा तो करोड़पति बन गया – Nuh News Today Sports News

हरियाणा के होमगार्ड ने जीते 4 करोड़:  IPL मैच में 39 रुपए में टीम बनाकर सो गया, सुबह उठा तो करोड़पति बन गया – Nuh News Today Sports News

[ad_1]

घनश्याम प्रजापति की नूंह के पुन्हाना में ड्यूटी है।

हरियाणा में नूंह के रहने वाले पुलिस होमगार्ड घनश्याम प्रजापति ने ड्रीम 11 ऐप पर 4 करोड़ रुपए जीते हैं। घनश्याम ने शनिवार रात भाई के साथ बैठकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के IPL मैच में 39 रुपए में टीम बनाई थी। इसका प्राइज पूल 17 करोड़

.

इसके बाद वह सोने चले गए। सुबह उठे तो पता चला कि उसकी टीम को सबसे ज्यादा 1370 पॉइंट मिले हैं। जिसकी विनिंग अमाउंट 4 करोड़ रुपए है। इसके बाद पड़ोसी और रिश्तेदार घर पहुंचकर बधाई देने लगे। घनश्याम ने बताया कि वह 2023 से IPL मैच में यह कॉन्टेस्ट खेल रहे हैं।

घनश्याम ने 17 करोड़ के प्राइज पूल में टीम बनाई थी।

घनश्याम ने यह ड्रीम टीम बनाई थी, जो परफेक्ट निकली।

घनश्याम ने यह ड्रीम टीम बनाई थी, जो परफेक्ट निकली।

2015 में होमगार्ड भर्ती हुए 33 वर्षीय घनश्याम प्रजापति की ड्यूटी नूंह के पुन्हाना में है। वह 2015 में हरियाणा पुलिस में होमगार्ड भर्ती हुए थे। वह 2023 से ऐप पर टीम बनाकर खेल रहे हैं। पहले कभी उन्होंने कोई रकम नहीं जीती। इस बार 4 करोड़ जीते हैं। इस रकम पर 4 करोड़ पर 30% टैक्स कटेगा। उन्हें करीब 2.80 करोड़ रुपए मिलेंगे।

घनश्याम प्रजापति की नूंह के पुन्हाना में ड्यूटी है।

घनश्याम प्रजापति की नूंह के पुन्हाना में ड्यूटी है।

3 बच्चे, पिता परचून की दुकान चलाते हैं घनश्याम प्रजापति के पिता मोहल्ले में ही एक छोटी परचून की दुकान चलाते हैं। जबकि उनकी पत्नी हाउस वाइफ हैं। घनश्याम के 3 बच्चे भी हैं, जो फिलहाल अभी स्कूल में ही पढ़ाई कर रहे हैं।

करनाल के सरपंच ने 3 करोड़-थार जीती थी एक महीना पहले करनाल में सरपंच ने माई 11 सर्किल ऐप पर IPL मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ और थार जीती थी। शेखपुरा सुहाना गांव के सरपंच विक्रम ने बताया था कि मैं 2019 से ऑनलाइन गेम खेल रहा हूं। इससे पहले भी साल 2021 में 2.70 लाख रुपए जीते थे। IPL में 1 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मैच में अपनी 49 रुपए में टीम बनाई थी।

इसमें मुझे रैंक-1 मिली। इसमें मुझे 3 करोड़ और महिंद्रा थार मिली है। इसके अलावा ड्रीम-11 ऐप से भी 2 लाख रुपए मिले हैं।

इस तस्वीर में करनाल के सरपंच विक्रम और उनकी पत्नी है। विक्रम ने पिछले महीने 3 करोड़ और थार जीती थी।

इस तस्वीर में करनाल के सरपंच विक्रम और उनकी पत्नी है। विक्रम ने पिछले महीने 3 करोड़ और थार जीती थी।

CSC पर ऑपरेटर विक्रम विक्रम ने बताया था कि मैं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर ऑपरेटर का काम करता हूं। इसी से मेरा घर चलता है। सरपंच बनने के बाद भी गांव के विकास कार्यों पर भी ध्यान दे रहा हूं। पंचायत फंड से गांव में गली-नालों का निर्माण, सीसीटीवी लगवाने और सफाई व्यवस्था पर काम किया है।

********************

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणा के करनाल में सरपंच ने ₹3 करोड़-थार जीती:पंजाब-लखनऊ के IPL मैच में ₹49 में टीम बनाई, ₹90 लाख टैक्स काट मिलेगा इनाम

हरियाणा के करनाल में सरपंच ने माई 11 सर्किल ऐप पर IPL मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ और थार जीती थे। विक्रम पहले भी वह ऑनलाइन गेम खेलकर छोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद विक्रम के परिवार में खुशी का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
हरियाणा के होमगार्ड ने जीते 4 करोड़: IPL मैच में 39 रुपए में टीम बनाकर सो गया, सुबह उठा तो करोड़पति बन गया – Nuh News

Jio सिम 336 दिन तक रहेगा एक्टिव, करोडों यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से मिली राहत Today Tech News

Jio सिम 336 दिन तक रहेगा एक्टिव, करोडों यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से मिली राहत Today Tech News

Edmonton, Masato, El Rey, Prokofiev, Money Bags and Densetsu excel Today Sports News

Edmonton, Masato, El Rey, Prokofiev, Money Bags and Densetsu excel Today Sports News