in

Haryana Chunav 2024: हरियाणा चुनाव से पहले कैथल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला, लोगों को ज्वाइन कराई कांग्रेस Latest Haryana News

Haryana Chunav 2024: हरियाणा चुनाव से पहले कैथल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला, लोगों को ज्वाइन कराई कांग्रेस Latest Haryana News

[ad_1]

कैथल. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले ही यहां नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के कैथल पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर रणदीप सुरजेवाला ने कई लोगों को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराई है. साथ ही यहां भाजपा पर भी जमकर हमला बोला है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि व्यक्ति केवल चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर सकता है. कांग्रेस एक अनुशासन मानने वाला परिवार है. केंद्रीय चुनाव समिति में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी ही अंतिम फैसला करेंगे. फिर हमें पता चलेगा कि वे मेरे अनुग्रह को स्वीकार करेंगे या नहीं और जो भी वह फैसला करेंगे वह मुझे मान्य होगा. भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 10 वर्षों से भाजपा ने भाई भतीजा वाद भयमुक्त भ्रष्टाचार, हर वर्ग चाहे युवा हो व्यापारी हो किसान या दलित हो उनके ऊपर अत्याचार हुआ है.

भाजपा पर हमला बोलते हुए उठाए कई अहम सवाल

जिस प्रकार इस पोर्टल की सरकार ने आम आदमी की जिंदगी दूभर कर दी है. चाहे परिवार पहचानपात्र हो या प्रॉपर्टी आईडी हो, पेंशन का मामला हो किसान की खेती का पोर्टल हो इनमें 10 सालों में घोटाले पर घोटाले हुए हैं. और आम आदमी अपना थैला उठाकर कार्यालय के चक्कर लगाता रहा और करोड़ों की रिश्वत देकरभी समस्या का समाधान नहीं हुआ. विनेश फोगाट पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि दिनेश फोगाट किसी सम्मान की मोहताज नहीं है. उन्हें हरियाणा और देश की मोहब्बत चाहिए हमारा समर्थन और स्नेह चाहिए.

उन्होंने रिटायरमेंट के फैसले पर पुनर्विचार करने का बलाली गांव में उन्होंने संकेत दिया है. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे और उनके परिवार से बात करूंगा क्योंकि भाजपा प्रायोजित गुंडो ने उनके साथ ज्यादती की कुश्ती संघ के अंदर और कुश्ती संघ के बाहर. इससे वह हताश व निराश ना हों. जिसके साथ पूरे देश की दुआ और प्यार हो वह लड़की कभी मार नहीं खा सकती. विनेश फोगाट दुबारा उठे और कुश्ती के मेट पर अपना जौहर और अपनी ताकत साबित करें और उसके साथ-साथ देश का तिरंगा उनका स्वप्न है उसे ऊपर करें.

Tags: Haryana news, Kaithal news

[ad_2]

Source link

#
इतनी तगड़ी होगी इम्युनिटी कि बीमारी नहीं फटकेगी पास Health Updates

इतनी तगड़ी होगी इम्युनिटी कि बीमारी नहीं फटकेगी पास Health Updates

China and Vietnam’s top leaders meet in Beijing Today World News

China and Vietnam’s top leaders meet in Beijing Today World News