in

रक्षाबंधन पर बड़ी बहन ने बचा ली भाई की जान, इस उम्र में दान कर दिया ‘कीमती’ अंग Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबाद: यूं तो रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद भाई द्वारा बहन को गिफ्ट दिया जाता है, लेकिन फरीदाबाद की एक बहन ने अपने भाई को सबसे कीमती गिफ्ट दिया. यह घटना कलयुग में भाई-बहन के असीम प्रेम का उदाहरण भी है, जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह बहन की तारीफ कर रहा है.

अब तक भाई-बहन प्रेम के अनगिनत उदाहरण आपने देखे-सुने होंगे. स्वयं भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी कई मान्यताएं रक्षाबंधन को लेकर कथाओं में सुनाई जाती हैं. इसके अलावा सिकंदर की पत्नी द्वारा पोरस को भेजी गई राखी की घटना भी लोकप्रिय है. वहीं, फरीदाबाद की एक बहन ने रक्षाबंधन के ठीक दो दिन पहले अपनी किडनी देकर भाई की जान बचाई है.

भाई ने मना किया, पर…
फरीदाबाद की रहने वाली महिला रूपा ने भाई को उपहार में अपनी किडनी ही दे दी. बहन से किडनी लेने वाले भाई ललित कुमार ने बताया कि जनवरी 2023 में उन्हें परेशानी हुई थी. जब जांच कराई तो पता चला कि उनका क्रिएटिनिन 12 से ज्यादा था. उसके बाद उनका डायलिसिस शुरू हो गया. आगे बताया कि उनकी बहन भी फरीदाबाद में ही रहती है. जब उन्हें पता चला तो उन्होंने खुद से आगे आकर अपनी बाई किडनी देने को तैयार हो गई. ललित कुमार ने मना भी किया, लेकिन रूपा नहीं मानी.

पति की हो चुकी मौत
रूपा ने बताया कि वह अपने छोटे भाई को किडनी देकर बेहद खुश हैं. वह नहीं चाहती थी कि उसके जीवन में कोई परेशानी हो. रूपा ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है. उनके दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी उन्हें इस काम को करने से नहीं रोका. उन्होंने कहा कि राखी के मौके पर भाई की जान बचा कर वह बहुत खुश हैं.

Tags: Faridabad News, Local18, Rakshabandhan festival

[ad_2]

Source link

मोहाली में शराब ठेके पर लूट: हथियारों के दम पर 30 हजार नकदी व शराब ले गए, ठेकेदार का कर्मचारी घायल – Mohali News Chandigarh News Updates

Google की वॉर्निंग, अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली – India TV Hindi Today Tech News