in

आप की अदालत: हज यात्रा के बीच पाकिस्तानी ने पूछा- आप मुसलमान हैं? सुनिए मजेदार किस्सा Politics & News

आप की अदालत: हज यात्रा के बीच पाकिस्तानी ने पूछा- आप मुसलमान हैं? सुनिए मजेदार किस्सा Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
आरिफ मोहम्मद खान

आप की अदालत’ के स्पेशल शो में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कई किस्से भी सुनाए। ऐसा ही एक किस्सा हज यात्रा से जुड़ा था, जो पाकिस्तान के लोगों की छोटी सोच और कम मानसिक स्तर को भी दर्शाता है। आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि हज यात्रा के बीच जब एक पाकिस्तानी को पता चला कि वे हिंदुस्तान से हैं, तो उसने उनका धर्म पूछ लिया। 

आपकी अदालत में एक महिला दर्शक ने सवाल किया था कि लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने पाकिस्तानी अधिकारी ने गला काटने का इशारा किया था। यह कैसी मानसिकता हो सकती है। इसके जवाब में आरिफ मोहम्मद खान ने मजेदार किस्सा सुनाया। 

हज यात्रा में पाकिस्तानी ने पूछा धर्म

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आपकी वजह से किसी को चोट लग जाए तो आपको रात में नींद नहीं आएगी, लेकिन पाकिस्तान का निर्माण ही एक लाख लोगों की मौत के बाद हुआ है। वह देश नफरत पर बना है। वहां के लोगों से कुछ अच्छे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1980 में हज यात्रा के दौरान वह मीणा के मैदान पर कंकड़ जमा कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि क्या आप पाकिस्तान से हैं, जवाब में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह हिंदुस्तान से हैं। पाकिस्तानी ने पूछा आप मुसलमान हैं? आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हिंदुस्तान से मुसलमान ही हज यात्रा पर आते हैं, आपके यहां से कोई और भी आता है क्या? इसके बाद पाकिस्तानी नागरिक भड़क गया। 

पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमान अपने देश के लिए लड़ने आते हैं। आपको पता होना चाहिए कि पाकिस्तान मुसलमानों का देश है। इस पर आरिफ मोहम्मद खान ने जवाब दिया कि देश के प्रति वफादारी इबादत का हिस्सा होती है।

Latest India News



[ad_2]
आप की अदालत: हज यात्रा के बीच पाकिस्तानी ने पूछा- आप मुसलमान हैं? सुनिए मजेदार किस्सा

इस बॉलीवुड स्टार को डेट कर रहीं सचिन तेंदुलकर की लाडली?  Latest Entertainment News

इस बॉलीवुड स्टार को डेट कर रहीं सचिन तेंदुलकर की लाडली? Latest Entertainment News

करिश्मा तन्ना का वायरल हो रहा वर्कआउट VIDEO  Latest Entertainment News

करिश्मा तन्ना का वायरल हो रहा वर्कआउट VIDEO Latest Entertainment News