in

कोर्ट के अंदर NIA ने तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के लिए सैंपल, अब खुलेंगे कई राज Politics & News

कोर्ट के अंदर NIA ने तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के लिए सैंपल, अब खुलेंगे कई राज Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
आतंकी तहव्वुर राणा से NIA कर रही पूछताछ

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए पूछताछ कर रही है। एनआईए ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में मुंबई आतंकी हमले के सूत्रधार तहव्वुर राणा की आवाज और हस्तलिपि (लिखावट) के नमूने एकत्र किए। राणा को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वैभव कुमार के समक्ष लाया गया। एनआईए ने बंद कमरे में हुई अदालती कार्यवाही में उसकी हस्तलिपि के नमूने लिए। 

कोर्ट के आदेश का किया पालन

सूत्र ने बताया कि राणा ने विभिन्न वर्ण और अंक लिखे। राणा का प्रतिनिधित्व करने वाले उसके कानूनी सहायक वकील पीयूष सचदेव ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा कि उसने ‘हाल में अदालत द्वारा दिए गए आदेश का पूरी तरह से पालन किया है, जिसमें उसे अपनी आवाज और लिखावट के नमूने प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।’ 

12 दिनों की बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

हाल में अदालत ने एनआईए को राणा की आवाज एवं हस्तलिपि के नमूने लेने को कहा था। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए के आवेदन पर 30 अप्रैल को यह आदेश पारित किया। न्यायाधीश सिंह ने 28 अप्रैल को राणा की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। 

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

मुंबई के 26/11 हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। वह अमेरिकी नागरिक है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसके भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका चार अप्रैल को खारिज कर दी थी। 

मुंबई आतंकी हमले में गई थी 166 लोगों की जान

बता दें कि मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक रेलवे स्टेशन, दो शानदार होटलों और एक यहूदी केंद्र पर भीषण हमला किया था। यह हमला करीब 60 घंटे तक चला था। इसमें 166 लोगों की जान चली गई थी। आतंकवादी अरब सागर के रास्ते भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे थे। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News



[ad_2]
कोर्ट के अंदर NIA ने तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के लिए सैंपल, अब खुलेंगे कई राज

IPO ALERT: Srigee DLM IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review | Paisa Live Business News & Hub

IPO ALERT: Srigee DLM IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review | Paisa Live Business News & Hub

Kotak Bank Q4 net profit falls 14% to ₹3,552 crore, board approves dividend of ₹2.5 per share  Business News & Hub

Kotak Bank Q4 net profit falls 14% to ₹3,552 crore, board approves dividend of ₹2.5 per share Business News & Hub